मथुरा-छाता तहसील के गांव गंगरौली में आकाशीय बिजली गिरने से एक मकान ध्वस्त हो गया
मथुरा-
छाता तहसील के गांव गंगरौली में आकाशीय बिजली गिरने से एक मकान ध्वस्त हो गया, मकान के अंदर सो रही 14 वर्षीय किशोरी गंभीर रूप से घायल हो गई, सूचना पाकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद मलबे के नीचे दबी किशोरी को निकाला और घटना की जानकारी प्रशासन को दी,
झमाझम बारिश होने के कारण आकाशीय बिजली गिरने से आज शेरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम गंगरौली में एक मकान गिर गया, मकान के अंदर सो रही एक 14 वर्षीय किशोरी मकान के मलबे के नीचे दब गई, घटना को देख ग्रामीणों में भगदड़ मच गई, ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर किशोरी को मलवे के नीचे से निकाला और गंभीर हालत में उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया,
पीड़ित जवाहर लाल शर्मा ने बताया की रात्रि में हम परिवार सहित अपने इस मकान के कमरे में सो रहे थे, कि रात्रि में झमाझम बारिश शुरू हो गई, अचानक ही एकदम धड़ाके से आवाज हुई आवाज सुनकर हम जागे तो मैंने देखा की कमरे का गाटर उखड़ कर नीचे आ गिरा और छत का मलवा गिरने से मेरी एक 14 वर्षीय बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई, इस संदर्भ में जब ग्रामीणों को पता चला तो ग्रामीणों की मौके पर भीड़ इकट्ठे हो गई और ग्राम प्रधान ओमप्रकाश शर्मा ने आकर घटना के बारे में प्रशासन को अवगत करा दिया, गनीमत रही कि पूरा परिवार मकान के अंदर ही सो रहा था कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ|
Report – Jay