Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

जनेऊ धारण कर सर पर टोपी डालकर नहीं टेकता कहीं मत्थाः योगी

Press Conference by CM Adityanath

सीएम योगी ने विधान भवन में बोलते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर भी कटाक्ष किया। कहा कि मैं हिन्दू हूॅं और मैं ईद नहीं मनाता। मैं शरीर पर जनेऊ धारण कर बाहर जाकर सर पर टोपी डालकर कहीं मत्था नहीं टेकता। साथ ही कहा कि अगर कोई शांतिपूर्ण ईद मनाएगा तो मैं उसके पूर्णतया साथ हूँ। इस दौरान योगी ने विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा तो वहीं दूसरी तरफ समाजवाद पर भी टिप्पणी की।

रामगोविंद चौधरी पर बोला हमला

इस दौरान योगी ने रामगोविंद चौधरी से कहा कि शिक्षा मंत्री होते हुए आपने शिक्षा मित्रों के साथ विश्वासघात किया। आप लोगों ने युवाओं के साथ धोखा किया है, भेदभाव किया है। इस दौरान यूपीकोका का विरोध करने पर कहा कि दुर्दांत अपराधियों के प्रति आप सबकी सहानुभुति देखकर मैं हैरान हूॅं। कहा कि कोई भी सिद्ध नहीं कर सकता कि यूपी में फर्जी एन्काउण्टर किया गया है। यदि कोई पुलिस पर गोली चलाएगा तो पुलिस उसका जवाब जरूर देगी।

ये भी पढ़ेंः भारत को तोड़ने वालों को तोड़ जरूर देंगेः सीएम योगी

आप ग से गधा पढ़ते थे हम ग से गनेश पढ़ाने जा रहे हैं

शिक्षा व्यवस्था पर हमला बोलते हुए कहा कि आप पहले ग से गधा पढ़ाते थे पर हम ग से गनेश पढ़ा रहे हैं। उत्तरप्रदेश को पिछली सरकार ने बदनाम करने का काम किया है। प्रदेश के अंदर हमने 11 महीने में बहुत काम किया है जो देश दुनिया देख चुकी है। किसानों के गेहूॅं खरीदने में बिचौलियों द्वारा किए जा रहे लूट पर कहा कि चोर-चोर मौसेरे भाई। पहले खूब लूटा किसानों को मगर हमने गन्ना किसानों से लेकर सभी का भुगतान किया है। कहा कि पिछली सरकारों ने गन्ना मिल बंद करवाया पर हम प्रदेश को गन्ना मिल दे रहे हैं। वहीं कहा कि जो किसानों से पहले चोरी दलाली की जा रही थी उसे बंद किया है। थाने और तहसील गिरवी रखे जाते थे।

ये भी पढ़ेंः इन्वेस्टर्स समिट: सरकारी धन की लूट, एलईडी लाइट लगाने में बड़ा घपला

Related posts

नही सुधर रहा लोहिया अस्पताल का महिला विभाग, लापरवाही से थमीं एक और नवजात की सांसें, कल जन्मे बच्चे की आज हुई मौत, परिजनों में रोष, नाराज परिजनों ने जमकर काटा अस्पताल में हंगामा, जन्म के बाद बच्चे को पंखे के नीचे लिटा दिया था, महिला विभाग के डॉक्टर, कर्मचारी बने लापरवाह।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

तस्वीरों में देखिए ‘यूपी 100 UP’ को CM अखिलेश ने कैसे किया शुरू!

Sudhir Kumar
8 years ago

तस्वीरें: हजारों की संख्या में राजधानी पहुंचे शिक्षामित्र!

Vasundhra
7 years ago
Exit mobile version