समायोजन रद्द होने से नाराज शिक्षामित्र सोमवार को लखनऊ में प्रदर्शन करने के लिए सुबह से ही पहुचने लगे थे. वैकुण्ठ धाम से ही बसों की कतारें लगी हुई थी. बसों की ये कतारें वैकुण्ठ धाम से शुरू होकर खाटू श्याम मंदिर तक लगी थी. इस वजह से पूरी राजधानी में जाम की स्थिति देखने को मिली. हज़ारों की संख्या में शिक्षा मित्र पंक्तिबद्ध होकर धरना स्थल की ओर जाते दिखे.रास्तें में पुलिस के सुरक्षाकर्मी भी तैनात थे.
ये भी पढ़ें : शिक्षामित्रों के प्रदर्शन ने बदल दिया राजधानी का ट्रैफिक रूट!
अनिश्चितकालीन धरना शुरू
[ultimate_gallery id=”101557″]
- उत्तर प्रदेश के समस्त जिलों में 17 से 19 अगस्त तक शिक्षामित्रों ने अपने-अपने जिलों में प्रदर्शन किया.
- तय कार्यक्रम के अनुसार 21 अगस्त से लखनऊ के लक्ष्मण मेला पार्क में सत्याग्रह आंदोलन शुरू होना था.
- इसी के तहत सोमवार को हज़ारों की संख्या में शिक्षामित्र लक्ष्मण मेला पार्क में पहुंचे.
- यहाँ पर आज से सभी जनपदों के शिक्षामित्र अनिश्चितकाल धरना देंगे.
- शिक्षा मित्रों का कहना है की जब तक मांग पूरी नहीं हो जाती है,तब तक लखनऊ से वापस नहीं जायेंगे.
- आपको बता दें कि समायोजन निरस्त होने के बाद शिक्षामित्रों ने आंदोलन शुरू किया था.
- बीती 27 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट ने शिक्षामित्रों का समायोजन निरस्त किया था.
- जिसको लेकर शिक्षामित्रों ने पहले राजधानी में प्रदर्शन किया था.
- उसके बाद प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इनके प्रतिनिधियों से बात करके 15 दिन का समय माँगा था.
- ऐसे में 15 दिन तक शिक्षा मित्रों ने कोई प्रदर्शन नहीं किया .
- लेकिन समय सीमा ख़त्म होते ही सोमवार को फिर से शिक्षामित्र आंदोलन के लिए राजधानी पहुँच गए.
ये भी पढ़ें :सीएम योगी ने सुनी शिक्षामित्रों के ‘मन की बात’
ये भी पढ़ें :शिक्षामित्रों का आंदोलन जारी,21 को पहुंचेंगे राजधानी!
राजधानी की यातायात व्यवस्था ध्वस्त
- राजधानी में आज पहले दिन धरने के लिए हज़ारों की संख्या में शिक्षा मित्र पहुंचें.
- ऐसे में हज़ारों की तादाद में इनके सुबह से ही राजधानी में प्रवेश करने से हर तरफ जाम लग गया.
- सैकड़ों बसों से राजधानी पहुंचे शिक्षामित्रों ने सड़क किनारे बसें लगवाकर पैदल ही धरना स्थल तक मार्च किया.
- ऐसे में हर तरफ राजधानी में यातायात व्यवस्था ध्वस्त दिखाई दी.
- सुबह ज्यादातर ऑफिस जाने वाले लोग जाम से जूझते नजर आये.
- हालाकि धरने के पहले दिन शिक्षामित्रों ने धरना स्थल पर शांति से धरने दिया.