आईएएस अनुराग तिवारी की मौत लखनऊ में संदिग्ध परिस्थितियों में हो गई थी जिसके बाद परिजनों ने सीबीआई जाँच की मांग की थी. आईएएस के परिजन सीएम योगी से भी मिले थे और उसके बाद गृह सचिव ने आईएएस अनुराग की मौत की सीबीआई जाँच कराने का निर्देश दे दिया था.
लखनऊ बेंच में होगी सुनवाई:
- IAS की मौत की CBI जाँच कराये जाने को लेकर दायर याचिका पर आज लखनऊ बेंच में सुनवाई होगी.
- इसके अलावा एक और चर्चित मामले की सुनवाई भी आज होगी.
- पेट्रोल पम्प पर घटतोली के मामले में मुख्य सचिव आज सरकार का पक्ष रखेंगे.
- ये सुनवाई भी लखनऊ बेंच में होगी.
- मुख्य सचिव कोर्ट के सामने ये बताएँगे कि घटतोली करने करने वाले पेट्रोल पम्प के मालिकों पर क्या कार्रवाई की गई है.
IAS अनुराग तिवारी हत्या: आज बयान लेने बहराइच जाएगी पुलिस!
बता दें कि कई पेट्रोल पम्पों पर घटतोली की ख़बरें थी और ATS ने छापा मारकर पेट्रोल पम्प की मशीनों से चिप बरामद किया था. इस प्रकरण के बाद पेट्रोल पम्प पर खुलेआम ग्राहकों के साथ धोखा निकलकर सामने आया था और किस प्रकार पेट्रोल पम्प मालिक ये काला धंधा चला रहे हैं, इसकी पोल भी खुल गई थी.