उत्तर प्रदेश की सत्ता बदलते ही बड़े अधिकारियों के कारनामे सामने आ रहे हैं. सूबे में नयी सरकार बनते ही अधिकारियों के माथे पर सिकन बढ़ गई है. एक तरफ योगी सरकार ने अधिकारियों ने उनकी संपत्ति का ब्यौरा माँगा है तो वहीँ कई ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जो वाकई हैरान करने वाले हैं.
लखनऊ में डीएम रह चुके आईएएस सत्येन्द्र सिंह का काम नहीं अब कारनामा बोलता दिखाई दे रहा है. सत्ता परिवर्तन की हनक अब सत्येन्द्र सिंह के कामों में दिखाई दे रही है. पहले भी सत्येन्द्र सिंह पर सिफारिश के जरिये लखनऊ में डीएम की पोस्टिंग लेने के आरोप लगे थे.
करोड़ों का टेंडर गेम:
- 8 करोड़ रु का टेंडर केवल जनेश्वर मिश्र पार्क में साँपों को पकड़ने के लिए.
- डायल 100 की सड़क की सफाई के नाम पर 20 लाख का टेंडर दिया गया.
- डीएम कैंप ऑफिस चमकाने के लिए 20 लाख का टेंडर
- शहर में केवल 2 जगह होर्डिंग के लिए 43 लाख का टेंडर
- वहीँ कबिस्तान की बाउन्ड्री बनाने के लिए 24 लाख का टेंडर
करोड़ों के टेंडर गेम के अब आईएएस सत्येन्द्र सिंह आरोपों में घिरते दिखाई दे रहे हैं. सत्येन्द्र सिंह पर आरोप लगते रहे हैं कि उन्होंने पहुँच का इस्तेमाल कर LDA की मलाईदार पोस्टिंग भी ली.