बुलंदशहर :चोरी किये गए लैपटॉप और ब्रांडेड कपड़े बरामद, जाने पूरा वाक्या।
बुलंदशर पुलिस ने एक बड़ी चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए लैपटॉप और भारी मात्रा में ब्रांडेड कपड़े बरामद किए हैं। पुलिस ने चोरी की साजिश रचने वाले आरोपियों समेत चोरी को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
बुलंदशहर खुर्जा में 22 फरवरी को फ्लिपकार्ड के कंटेनर के ड्राइवर ने मुकदमा दर्ज कराते हुए शिकायत की थी कि कोतवाली खुर्जा नगर क्षेत्र में चाय पीते वक्त उनके कंटेनर से लैपटॉप और ब्रांडेड कपड़े चोरी कर लिए गए हैं। जिसके बाद खुर्जा पुलिस ने मात्र 48 घंटे में पूरी वारदात का खुलासा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार चोरी का माल बरामद कर लिया है।
एसएसपी ने बताया कि 22 फरवरी को खुर्जा में फ्लिपकार्ट के द्वारा झज्जर हरियाणा से कोलकाता इलेक्ट्रॉनिक का सामान और कपड़े जा रहे थे। कोतवाली खुर्जा नगर में कंटेनर के ड्राइवर और हेल्पर शिकायत दर्ज कराई थी कि कंटेनर के गेट को तोड़कर लैपटॉप और ब्रांडेड कपड़े चोरी कर ले गए हैं।
जिसके बाद पुलिस को शिकायतकर्ता पर ही शक हुआ और उन्होंने ड्राइवर और हेल्पर से कड़ाई से पूछताछ की तो ड्राइवर ने कबूल करते हुए बताया कि वह और उसका साथी फ्लिपकार्ड के माल कंटेनर पर ड्राइवर और हेल्पर है।
उन्होंने ही चोरी की साजिश को रचा और फ्लिपकार्ट से अपने साथियों के साथ मिलकर 49 लैपटॉप समेत ब्रांडेड कपड़े गायब कर दिए। पुलिस ने आज पूरे माल को शिफ्ट डिजायर गाड़ी के साथ बरामद कर लिया। इस मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।