यूपी आईएएस एसोसिएशन इस साल 14 से 17 दिसंबर तक आईएएस वीक का आयोजन करेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सर्विस वीक के शुभारंभ के लिए सहमति दे दी है। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने पिछले दिनों मुख्यमंत्री से इसके लिए समय मांगा था। मुख्यमंत्री ने 15 दिसंबर को सर्विस वीक के शुभारंभ की सहमति दे दी है। (IAS Week 2017)
इस साल नहीं लगेगा महोत्सव, शहरवासी हुए मायूस
चार दिनों का होगा आईएएस वीक
- प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार, आईएएस वीक परंपरागत ढंग से चार दिनों का होगा।
- पहले दिन 14 दिसंबर को प्रशासनिक अधिकारियों के परिवार में बच्चों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं होंगी।
- 15 को मुख्यमंत्री योगी वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
- 16 को एसोसिएशन की वार्षिक आम सभा का आयोजन होगा।
- इसमें वर्ष के बीच नियुक्त होने वाले एसोसिएशन के पदाधिकारियों के नाम पर मुहर लगेगी।
- 17 दिसंबर को आईएएस व आईपीएस एसोसिएशन के बीच क्रिकेट मैच होगा और उसी दिन शाम को आईएएस वीक संपन्न हो जाएगा।
- इसके अलावा वीक के दिनों में सांस्कृतिक गतिविधियां सीएसआई डिनर, सर्विस डिनर, स्पाउस डिनर व सर्विस एट होम की गतिविधियां पूर्व की तरह ही होंगी।
ज़मीनी विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या
आलोक को एसोसिएशन के सचिव की जिम्मेदारी
- यूपी आईएएस एसोसिएशन के सचिव की जिम्मेदारी 1998 बैच के आईएएस खाद्य आयुक्त आलोक कुमार तृतीय को सौंपी गई है।
- यह पद इलाहाबाद के मंडलायुक्त डायरेक्टर आशीष गोयल के पास था।
- राजधानी से बाहर होने व कुंभ मेले की तैयारियों की वजह से गोयल की जगह आलोक को यह जिम्मेदारी दी गई है।
- सर्विस वीक की एजीएम में आलोक के नाम पर विधिवत मुहर लग जाएगी।
- यह AGM में नए अध्यक्ष के नाम पर मुहर लगने की संभावना है।
- नवंबर में मौजूदा अध्यक्ष शैलेंद्र कृष्णा लंबी प्रशासनिक सेवा पूरी कर रिटायर हो जाएंगे।
- इसके बाद अकेडमी प्रदेश में मौजूद आईएएस अधिकारियों में मुख्य सचिव राजीव कुमार के बाद वरिष्ठतम अधिकारी के नाते राजस्व परिषद के चेयरमैन प्रवीण कुमार को अगला अध्यक्ष चुने जाने की संभावना है।
- प्रवीण के नाम पर भी AGM में मुहर लग सकती है। (IAS Week 2017)