उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गुरुवार 15 दिसम्बर से चार दिवसीय ‘आईएएस वीक’ की शुरुआत की गयी थी, आईएएस वीक में प्रदेश के सभी प्रशासनिक अधिकारी शामिल होंगे। गौरतलब है कि, आईएएस वीक को इस बार साल में दूसरी बार आयोजित किया जा रहा है।
लोक भवन में आईएएस अधिकारियों का सम्मेलन:
- लखनऊ में गुरुवार से चार दिवसीय आईएएस वीक की शुरुआत की गयी थी।
- चार दिन तक चलने वाले इस वार्षिक सम्मेलन में सूबे के सभी प्रशासनिक अधिकारी शामिल होंगे।
- वहीँ गौर करने वाली बात ये है कि, इस वार्षिक सम्मेलन का आयोजन इस साल दोबारा किया जा रहा है।
- आईएएस वीक के दूसरे दिन शुक्रवार 16 दिसम्बर को अधिकारियों का सम्मेलन आयोजित किया गया है।
- यह सम्मेलन मुख्यमंत्री ऑफिस लोक भवन में आयोजित किया गया है।
मुख्यमंत्री करेंगे संबोधन:
- शुक्रवार 16 दिसम्बर को प्रदेश के मुख्यमंत्री ऑफिस लोक भवन में प्रशासनिक अधिकारियों का सम्मेलन आयोजित किया गया है।
- सम्मेलन की अध्यक्षता मुख्यमंत्री अखिलेश यादव करेंगे।
- इसके साथ ही सीएम अखिलेश सम्मेलन में अधिकारियों को संबोधित भी करेंगे।
- गौरतलब है कि, आगामी विधानसभा चुनाव होने में अब बहुत ही कम समय बचा हुआ है।
- जिसके चलते मुख्यमंत्री चुनाव में जाने से पहले आईएएस अधिकारियों को संबोधित करेंगे।
साल में दूसरी बार आयोजन क्यों?:
- लखनऊ में आईएएस का वार्षिक सम्मेलन इस साल दोबारा आयोजित किया गया है।
- गौरतलब है कि, देश इस समय नोटबंदी की समस्या से जूझ रहा है।
- एक ओर जहाँ आम आदमी जो बैंकों की लम्बी-लम्बी कतारों में खड़ा है।
- वहीँ दूसरी ओर आईएएस वीक जैसे शानदार सम्मेलन सरकार की ओर से आयोजित किये जा रहे हैं।
- वहीँ मुख्यमंत्री बार-बार नोटबंदी से जनता को हो रही तकलीफों की बात करते हैं।