उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गुरुवार 15 दिसम्बर से चार दिवसीय ‘आईएएस वीक’ की शुरुआत करी गयी थी। प्रशासनिक अधिकारियों के इस सम्मेलन में पूरे सूबे से अधिकारी शिरकत करेंगे। आईएएस वीक के दूसरे दिन सीएम अखिलेश ने करीब 2 दर्जन से अधिक आईएएस अफसरों को तोहफा दिया था। सीएम अखिलेश ने बैच 1983-84 के अफसरों को अपर मुख्य सचिव बना दिया था।
तीसरे दिन राज्यपाल कराएँगे डिनर:
- लखनऊ में गुरुवार 15 दिसम्बर से चार दिवसीय आईएएस वीक की शुरुआत की गयी थी।
- सम्मेलन के तहत पूरे प्रदेश से अधिकारी कार्यक्रम में पहुंचे हैं।
- शनिवार को सम्मेलन के तीसरे दिन सूबे के राज्यपाल राम नाईक सभी आईएएस अफसरों को डिनर देंगे।
- डिनर का आयोजन राजभवन में किया गया है।
सीएम अखिलेश ने किया था संबोधन:
- आईएएस वीक के तीसरे दिन सीएम राज्यपाल राम नाईक सभी अधिकारियों को डिनर पार्टी देंगे।
- गौरतलब है कि, सीएम अखिलेश ने दूसरे दिन लोक भवन में वरिष्ठ अधिकारियों के सम्मेलन की अध्यक्षता की थी।
- इसके अलावा सीएम अखिलेश ने कार्यक्रम का संबोधन भी किया था।
चौथे दिन क्रिकेट मैच का आयोजन:
- आईएएस वीक के चौथे दिन आईपीएस और आईएएस अधिकारियों के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन किया जायेगा।
- यह क्रिकेट मैच केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित किया जायेगा।