Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

लखनऊ: प्रशासन की अनदेखी के चलते तालाबों की भूमि पर भू माफियाओं द्वारा किया जा रहा अवैध कब्ज़ा

Illegal occupation by land mafia on land of ponds due to the adm ignorance

Illegal occupation by land mafia on land of ponds due to the adm ignorance

लखनऊ: प्रशासन की अनदेखी के चलते तालाबों की भूमि पर भू माफियाओं द्वारा किया जा रहा अवैध कब्ज़ा

लखनऊ: योगी सरकार आते ही भू माफियाओं पर नकेल कसने के लिए
लेकिन प्रशासन इस मुद्दे को लेकर पूरी तरह उदासीन है
उन खेती हो रही है तो कहीं आलीशान इमारतें बन रही हैं
  • इसी तरह तालाब खसरा संख्या 1372/1287  रकबा 0.0126 हेक्टेयर पर
  • अतर सिंह यादव, सौरभ सिंह आदि द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया है।
  • इसी प्रकार सिर्फ मड़ियांव गांव में छोटे बड़े कुल 26 तालाब हैं।
  • जिनपर अधिकांश तालाबों का स्थानीय लेखपाल की खाऊ कमाऊ नीति के चलते भेंट चढ़ चुके हैं।
  • इसी क्रम में बीकेटी तहसील क्षेत्र के अंतर्गत दरियापुर गांव में
एक सौ बीघे जमीन पर भी भूमाफियाओं का अवैध रूप से कब्जा है
  • इसी तरह बीकेटी तहसील क्षेत्र के अंतर्गत अल्दमपुर,
  • उसरना गांव के बार्डर पर स्थित जिले की सबसे बड़ी सौतल झील
  • जिसका रकबा लगभग 283 बीघा है। इस झील की भूमि पर भी लोगों द्वारा खेती की जा रही है।
  • तहसील समाधान दिवसों से लेकर मुख्यमंत्री तक शिकायतें हुई
  • लेकिन कार्रवाई के नाम पर जांच अधिकारियों ने सिर्फ अपनी जेबें गर्म की हैं।
  • मड़ियांव गांव में ही नाला, बंजर व चकमार्ग की गाटा संख्या-1228,1240,1111,1113 व 1244 स ,1234 व 219 पर असद अहमद द्वारा अवैध निर्माण कार्य कराकर अवैध कब्जा किया गया है।
  • जिसपर तहसीलदार बीकेटी के न्यायालय में 18 अक्टूबर वर्ष 2007 में असद अहमद पर 3 करोड़19 लाख 60 हजार रुपये का जुर्माना एवं उक्त भूमि पर से बेदखली के आदेश हुए।
  • इसी तरह वर्ष 2007 से अब तक तहसीलदार न्यायालय में जमींदारी भूमि विनाश  अधिनियम की धारा(132) से आच्छादित तालाब, खाद गड्ढे, श्मशान, चरागाह आदि जमीनों पर हुए अवैध कब्जों को लेकर हुई
  • विभागीय कार्रवाई में तमाम वाद दायर हुए और अवैध कब्जेदारों के खिलाफ
जुर्माना एवं बेदखली के आदेश भी हुए
  • लेकिन उक्त मामलों में आज तक  तहसील
  • एवं जिला प्रशासन द्वारा जुर्माना एवं बेदखली की मात्र कागज़ी खानापूर्ति के अलावा आज तक कोई भी कार्रवाई नहीं की गई।
  • जिससे एक तरफ जहां सरकार को कई करोड़ के राजस्व को चूना लग रहा है।
  • तो वहीं दूसरी तरफ प्रशासन द्वारा जुर्माना एवं बेदखली के आदेशों का अनुपालन न कराने से भूमाफियाओं के हौसलें बुलंद हैं और कार्रवाई के बाद भी भूमाफिया उसी ज़मीनों पर लगातार काबिज़ हैं।
  • सरकारें आती है और चली जाती है सारे अभियान कागजों में सिमट कर रह जाते हैं।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

Related posts

लखनऊ : बीएड टीईटी 2011 अभ्यर्थियों के प्रदर्शन में अभ्यर्थियों और पुलिस में झड़प

Short News Desk
6 years ago

लखनऊ में दलीप ट्रॉफी मैच के पहले अखिलेश ने किया ट्वीट और कहा…

Shashank
7 years ago

ब्राह्मण समाज की पैतृक जमीन पर दबंगों द्वारा कब्जा करने के प्रयास से स्थानीय लोगों में आक्रोश

Desk
6 years ago
Exit mobile version