15 अगस्त 2017 को एक तरफ भारत अपनी आजादी का 71वां स्वतंत्रता दिवस (71st independence day) मना रहा है. वही दूसरी तरफ देश भर में कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस दौरान उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के स्कूलों में भी आजादी के 71वें स्वतंत्रता दिवस एवं कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.
सेण्ट जोज़फ इण्टर कालेज में धूमधाम से मनाया गया 71वां स्वतंत्रता दिवस-
- राजधानी लखनऊ के सेण्ट जोज़फ इण्टर कालेज की ठाकुरगंज शाखा में धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया.
- कार्यक्रम की शुरुआत ‘प्रभात फेरी’ से की गई.
- प्रभात फेरी में स्कूल के छात्र-छात्राओं सहित विद्यालय के शिक्षकगण शामिल हुए.
- इस दौरान सभी ने देशभक्तिपूर्ण नारे भी लगाये जिससे वातावरण इन नारों से गुंजायमान हो उठा.
- प्रभात फेरी के बाद विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक राजेश अग्रवाल एवं प्रबन्ध निदेशिका श्रीमती सीमा अग्रवाल ने ध्वजारोहण किया.
- इस दौरान उन्होंने समस्त शिक्षकगणों एवं विद्यार्थियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनायें भी दी.
- बता दें कि ध्वजारोहण कार्यक्रम के बाद बच्चों ने देशभक्तिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये.
इरम इण्टर कालेज में भी दिखी 71वें स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम की धूम-
- लखनऊ के इरम इण्टर कालेज की इंदिरानगर शाखा में धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया.
- इस दौरान इरम एजूकेशनल सोसाइटी के सलाहकार एच एम यासीन के द्वारा ध्वजारोहण किया गया.
- इस दौरान स्कूल प्रबंधक के एस एम् युनुस, निर्देशक के एक फैजी, प्राचार्य मोहम्मद जाहिद सहित सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे.
- इस दौरान देश भक्ति गीतों और कार्यक्रमों के ज़रिये सभी का मन मोह लिया.
स्वतंत्र दिवस के अवसर पर भक्तिमय दिखा एस.के.डी. एकेडमी-
- लखनऊ के सभी स्कूलों में एक तरफ जहाँ धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया.
- वहीँ लखनऊ के एस.के.डी. एकेडमी की वृन्दावन शाखा में कृष्णमय नज़र आई.
- बता दें कि कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर आज एस.के.डी. एकेडमी में भव्य आयोजन किया गया.
- इस दौरान प्रांगण में भजन कीर्तन एवं श्री कृष्ण जी की भक्ति के कार्यक्रम चलते रहे.
- इस अवसर पर एकेडमी के छोटे-छोटे बच्चे राधाकृष्ण, बालकृष्ण बन कर आये.
- इस दौरान उन्होंने अपनी मोहक छवि से सबको भाव विह्वल किया.
- बता दें कि कृष्ण जन्मोत्सव पर जहाँ मध्यरात्रि से ही राधे कृष्णा के जय जयकार के जयकारे लगाये गए.
- वहीँ घंटाध्वनि एवं शंखनाद के बीच भक्तिमय वातावरण में भक्तगणों में प्रसाद वितरण हुआ किया गया.