‘सर्वशिक्षा अभियान’ को बढ़ावा देने का दावा करने वाले शिक्षा के लिए उपलब्ध कराई गई रकम भी नहीं खर्च कर पा रहे हैं। इसका खुलासा वित्तीय वर्ष 2016-17 के बिल जमा करने के अंतिम दिन को हुआ।
15 अन्य विभागों ने जमा किये करोड़ों रूपये
- कलेक्ट्रेट की ट्रेजरी में बजट न खर्च कर पाने वाले विभागों के बिल जमा करने का सिलसिला दिनभर चलता रहा।
- इनमें सबसे फिसड्डी सर्वशिक्षा अभियान रहा।
- अभियान के तहत सालभर में 674 करोड़ रुपये खर्च नहीं किए जा सके।
- इसके अलावा 15 अन्य विभागों की ओर से भी करोड़ों रुपये जमा करवाए गए।
- उधर, निबंधन विभाग में ऑनलाइन स्टांप की खरीद को लेकर भी काफी भीड़ देखने को मिली।
पीडब्लूडी ने जमा किया 6.5 करोड़ का बिल
- कलेक्ट्रेट की ट्रेजरी में गुरुवार को 15 विभागों की ओर से रकम जमा करवाई गई।
- सीटीओ संजय कुमार ने बताया कि गुरुवार को सर्वशिक्षा अभियान की ओर से 674 करोड़, सिंचाई विभाग की ओर से 23 करोड़ और पीडब्लूडी की ओर से 6.5 करोड़ का बिल जमा हुआ है।
- इन सभी विभागों को टोकन जारी कर दिया गया है।
- इसके आधार पर अगले वित्तीय वर्ष में बैंक से रकम निकालकर आगे का काम कर सकेंगे।
बिल जमा करने का अंतिम दिन आज
- एआईजी स्टांप एसके त्रिपाठी ने बताया कि गुरुवार को करीब छह करोड़ के ई-स्टांप बुक हुए।
- शुक्रवार को दोपहर बाद एक बजे तक ही ई-स्टांप की बुकिंग होगी।
- वहीं सीटीओ के अनुसार, आज दोपहर 12:00 बजे तक वित्तीय वर्ष का अंतिम दिन है।
- दोपहर 12 बजे के बाद किसी भी विभाग का बिल नहीं लिया जाएगा।
- उधर, निबंधन विभाग में भी ई-स्टांप की खरीद को लेकर होड़ लगी रही।