तकनीक के इस ज़माने में हर किसी को कदम से कदम मिलाकर चलना होगा।यही वजह है की राजधानी के कई विभाग भी अपने को हाईटेक करने में जुटें हैं। इसी कड़ी में यात्रियों को सहूलियत देने के लिए रेलवे पूरे देश में केन्द्रीयकृत रेल डिस्पले नेटवर्क बनाने जा रहा है। आडियो और विडियो से लैस इस सिस्टम से यात्रियों को ट्रेनों का सही रनिंग स्टेटस से लेकर आरएसी टिकटों की जानकारी दी जाएगी। रेल डिस्पले नेटवर्क को सभी कैटागिरी के स्टेशनों पर लगाया जाएगा। इसके लिए रेलवे ने रेलटेल के साथ एमओयू भी साइन कर लिया है।
ये भी पढ़ें : आखिर ये कैसा है रेलवे का नियम?
साइन हुआ एमओयू
- रेल मंत्रालय पूरे देश में रेल डिस्पले नेटवर्क डेवलप करने की तैयारी कर रहा है।
- अभी हाल ही में रेलवे ने रेलटेल के साथ एक एमओयू भी साइन किया है।
- इस योजना में यात्रियों को स्टेशन पर ही ट्रेनों का रनिंग स्टेटस पता चल जायेगा।
- साथ ही ये भी जानकारी मिलेगी की ट्रेन किस प्लेटफार्म पर आएगी।
- वही अगर उनका आरएसी टिकट है तो उसकी वर्तमान स्थिति और कोच स्टेशन पर कहां लगेगा।
- इसकी जानकारी एक ही जगह पर मिल जाएगी।
- इस नेटवर्क के जरिए यात्री सुविधाओं से लेकर उनकी सुरक्षा से जुड़ी सभी जानकारियां दी जाएगी।
- रेलवे बोर्ड के अनुसार आपातकालीन स्थिति में इस नेटवर्क के जरिए अपडेट भी देता रहेगा।
- रेल डिस्पले नेटवर्क पूरी तरह से केन्द्रीयकृत होगा, जिसको रेलटेल कंट्रोल करेगा।
- पूरा सिस्टम आडियो और विडियो से भी लैस किया जाएगा।
ये भी पढ़ें : तस्वीरें: महिला ने की रेलवे स्टेशन से शादी, बताया हैरान करने वाला कारण!
रेलटेल है नोडल एजेंसी
- इसके जरिए यात्रियों को सभी तरह की जानकारियां दी जाएंगी।
- ये नेटवर्क देश की सभी भाषाओं से लैस होगा।
- रेल मंत्रालय के अनुसार रेलटेल को इसकी नोडल एजेंसी बनाया गया है।
- इस नेटवर्क को रेलवे कंट्रोल सिस्टम से जोड़ा जाएगा।
- इससे रेल नेटवर्क डिस्पले पर यात्री सभी जानकारियां हासिल कर सकेंगे।
- रेलवे इसको अपने ए-1 क्लास से डी क्लास कैटागिरी वाले सभी स्टेशनों पर लगाएगा।
ये भी पढ़ें : मुगलसराय रेलवे स्टेशन पर आपस में टकराये दो इंजन!