Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

आगरा: ताज नगरी में लोगों ने योग दिवस पर दी फिट रहने की सलाह

आज (21 जून) यानी कि इंटरनेशनल योगा डे पर दुनियाभर में बड़े ही चाव के मनाया जा रहा है. खासकर लोगों में आज योग दिवस के लिए खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. इसके तहत आगरा और आसपास के कई जिलों में योग के लिए कई सारे शिविर लगये गये है. जहाँ पर लोगों की भीड़ उमड़ी पड़ी थी.

एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में सामूहिक योगासन कार्यक्रम का आयोजन:

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर पूरे विश्व के लोग योगासन कर रहे थे. हर जगह इस दिवस को खासा ध्यान देकर सभी शहरों ने इसमें हिस्सा लिया तो हमारा ताज नगरी आगरा कैसे पीछे छूट जाता और वो भी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर कहीं पीछे नहीं थी. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आगरा के कई स्थानों पर योगासन कार्यक्रम हुए.

एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में सामूहिक योगासन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. तकरीबन चार हजार लोगों ने एक साथ एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम योगासन किया.

इस दौरान एस सी आयोग के अध्यक्ष प्रोफेसर रामशंकर कठेरिया भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह प्रमुख रूप से मौजूद थे. पुलिस और प्रशासनिक मशीनरी में कमिश्नर के मोहन राव ,डीएम गौरव दयाल ,नगरायुक्त अरुण, सी डी ओ रविंद्र सहित कई अधिकारी मौजूद रहे.

क्रीड़ा भारती के कुशल प्रशिक्षको ने करवाया योगाभ्यास:

आयोजन में प्रमुख भूमिका निभाने वाली क्रीड़ा भारती के कुशल प्रशिक्षको द्वारा लोगों को योगासन कराया गया. इस दौरान एससी आयोग के अध्यक्ष प्रोफेसर रामशंकर कठेरिया देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी तारीफ करते नजर आए.

स्टेडियम में योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और साथ ही खुद को फिट रखने के लिए योग किया. इसके अलावा आगरा विश्वविद्यालय में योग का आयोजन किया गया था.

इस दौरान बड़ी संख्या में लोग इसमें शामिल हुए, इनमे सामाजिक संस्थाएं, स्कूली बच्चे, बुजुर्ग और महिलाओं ने हिस्सेदारी दी. यहाँ तक कि पुलिस लाइन में एसएसपी अमित पाठक के साथ सैकड़ों पुलिसकर्मियों ने भी योग किया.

चतुर्थ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आगरा वासियों में खासा उत्साह देखने को मिला. आगरा में योग दिवस के दिन कई जगह पर कार्यक्रम आयोजित किये गये थे. जिनमे सामाजिक संस्थाओं ने हिस्सा लिया तो वहीं बड़ी संख्या में स्कूली छात्र छात्राएं भी मौजूद रहे.

मथुरा: योग दिवस पर ब्रजवासियों में उत्साह, किया योगाभ्यास

Related posts

यूपीकोका की कोई आवश्यकता नहीं थी: अपना दल

Kamal Tiwari
7 years ago

बालू लदे ट्रैक्टर से अवैध वसूली में व्यस्त रहती है मूरतगंज पुलिस, रात भर वसूली के लिए परेशान रहती है पुलिस, देर रात कई ट्रैक्टर पकड़े गए एक ट्रैक्टर हुआ फरार, दूसरे ट्रैक्टर को किया सीज, रवन्ना होने के बावजूद किया सीज, ट्रैक्टर मालिक ने कोखराज SO से की शिकायत।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

तेज़ी से आ रहे डंपर ने बाईक को मारी टक्कर। बाइक सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत। मृतक के परिजनों ने लगाया जाम। थाना नजीबाबाद के कोतवाली रोड का मामला।

Ashutosh Srivastava
6 years ago
Exit mobile version