Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

तेजस ट्रेन की होस्टेस से छेड़खानी पर IRCTC की एडवाइजरी

IRCTC ssued advisory after Tejas staff harassed

IRCTC ssued advisory after Tejas staff harassed

देश की पहली निजी तेजस एक्सप्रेस के रेल यात्रियों को ट्रेन होस्टेस से सभ्यता से पेश आने के लिए रेलवे की सहायक शाखा इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने ट्रेन में यात्रियों को चेतावनी देने के लिए एडवाइजरी जारी करना शुरू कर दिया है। दरअसल दिल्ली-लखनऊ के बीच दौड़ रही तेजस एक्सप्रेस में विश्व स्तरीय सुविधाओं के साथ हवाई जहाज की तर्ज पर यात्रियों की सेवा के लिए ट्रेन होस्टेस रहती हैं। ऐसे में कुछ यात्री होस्टेस को परेशान करने लगे थे।

इन घटनाओं पर आईआरसीटीसी के प्रवक्ता ने कहा कि जब से हमने ट्रेनों का संचालन शुरू किया है, तब से उत्पीड़न की कुछ घटनाए सामने आई हैं। यात्रियों ने कथित तौर पर होस्टेस को रोक कर उनके फोन नंबर मांगे जाने या फिर साथ में सेल्फी क्लिक करने लेने की बात सामने आई। इसके बाद से हमने ट्रेनों में घोषणा करना शुरू किया ताकि यात्री किसी स्टॉफ को परेशान न कर सके।

आईआरसीटीसी ने तेजस ट्रेन की उद्घोषणा प्रणाली में बदलाव का फैसला किया है। अब ट्रेन में सफर के दौरान यात्रियों से होस्टेस से सभ्यता से पेश आने के लिए बार बार उद्घोषणा करना शुरू कर दिया है। इसके अलावा इसके अलावा तेजस ट्रेन में आईआरसीटीसी के अधिकारी होस्टेस से यात्रियों के व्यवहार का फीडबैक लेंगे। इसके आधार पर नियमों बदलाव कर शरारती यात्रियों से निपटने के प्रबंधन किए जाएंगे।

Related posts

कुशीनगर में स्कूल वैन हादसे का मामला, एडीजी रेलवे बीके मौर्या का बयान- ये बहुत ही दुखद हादसा हुआ है, जिसमे कई बच्चो की जाने गई है और कई लोग घायल हुए है, घायलो का उपचार हो रहा है, मामले की जांच कमिश्नर गोरखपुर द्वारा की जा रही है, प्रथम दृष्टया वैन चालक की लापरवाही सामने आ रही है, ड्राइवर सही ढंग से रेल को आते देख नही पाया, पैसेंजर ट्रेन थी जिसकी रफ्तार ज्यादा तेज नही थी, यदि ध्यान दिया गया होता तो इस घटना को रोका जा सकता था, बहुत सारे मानव रहित क्रासिंग होती है, घटना कैसे हुई है ये देखना होगा, ओवर लोडिंग की बात काफी कॉमन हो रही है, जहा स्कूलों में बच्चो के लिए गाडिया लगी हुई है, वहां बच्चो को लेकर ओवर लोडिंग नही होनी चाहिए, इसे लेकर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए, मानव रहित क्रासिंग को लेकर रेल प्रशासन को कार्रवाई करनी होगी, इसमे उचित निर्णय लेना होगा।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

इंटरनेशनल कराटे प्लेयर ने लगाई पीएम और सीएम से मदद की गुहार

Bharat Sharma
7 years ago

लखनवी अंदाज़ बयां करता लखनऊ का ट्रैफिक कर रहा है बेहाल.

Prashasti Pathak
8 years ago
Exit mobile version