Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

तो क्या प्रशांत किशोर कांग्रेस के लिए चाणक्य साबित हो रहे हैं?

prashant kishore

प्रशांत किशोर अब राजनीति में कोई नया नाम नही है. यूपी चुनावों से पहले कांग्रेस ने प्रशांत किशोर को रणनीतिकार के रूप में साथ लिया. प्रशांत किशोर ही अब राहुल गाँधी की रैली और सभाओं की पूरी योजना को अंतिम रूप देते हैं. राहुल के दौरे को लेकर पूरा खाका प्रशांत किशोर खींचते हैं. प्रशांत किशोर और राहुल गाँधी की करीबियां किसी से छिपी नही है.

चाणक्य साबित हो रहे हैं प्रशांत किशोर:

यूपी चुनावों को लेकर कांग्रेस ने प्रशांत पर भरोसा दिखाया था. लेकिन कुछ नेताओं के साथ प्रशांत के मनमुटाव की ख़बरें भी आती रही हैं. प्रशांत किशोर पर एकतरफा निर्णयों को थोपने के आरोप लगते रहे हैं. जबकि इसके इतर प्रशांत अपने काम करने के तरीके में कोई बदलाव नहीं कर रहे हैं. प्रशांत ने कई दफे ये भी कह दिया है कि कांग्रेस को अगर उनसे अच्छे रिजल्ट की उम्मीद है तो उन्हें नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार की तरह भरोसा करना होगा.

और पढ़ें:  पीके ने बढ़ाया हाथ, अखिलेश ने दिया साथ!

बता दें कि प्रशांत किशोर नरेन्द्र मोदी और नीतीश कुमार दोनों नेताओं के साथ काम कर चुके हैं. अब कांग्रेस की उम्मीद पूरी तरह से प्रशांत किशोर पर टिक गई है. गठबंधन को लेकर भी पहल प्रशांत किशोर ने ही किया था. गठबंधन होने की स्थिति में सपा और कांग्रेस साथ चुनाव लड़ सकती हैं. इस नए बदलाव के बाद कांग्रेस को अपनी खोई जमीन भी वापस मिलने की उम्मीद दिखने लगी है जो करीब 27 सालों से यूपी की सत्ता से मरहूम रही है.

सपा के साथ गठबंधन के बाद मुस्लिम वोटबैंक पर होगी नजर:

और पढ़ें:  ‘पीके’ का कांग्रेस से पत्ता कटने के कगार पर!

इस गठबंधन की जरुरत सपा से ज्यादा कांग्रेस को है. इसी कोशिश को अंतिम रूप देने के लिए प्रशांत जुटे हुए हैं और उन्होंने अखिलेश यादव से सोमवार को कई घंटे तक बात की. पहले मुलायम सिंह यादव से मिलने के बाद भी गठबंधन पर चर्चा करने वाले प्रशांत से कांग्रेस को उम्मीदें हैं. अखिलेश ने एक बार प्रशांत से मिलने से मना कर दिया था लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि सपा प्रमुख के हस्तक्षेप के बाद अखिलेश बातचीत को तैयार हुए.

Related posts

डाक पार्सल कैंटर में लदी पांच लाख रुपए की शराब पुलिस ने की बरामद। शराब माफिया पुलिस को देखकर हुए फरार। अरुणाचल मार्क की 125 अंग्रेज़ी पेटी की शराब हुई बरामद। थाना किरतपुर के ज्वाला चंडी इलाके का मामला।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

तेज रफ्तार कार मोड़ पर असन्तुलित होकर पलटी, चार की मौत

Short News
6 years ago

डा. फरहत खान ने किया फतेहपुर सीकरी से लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान

Shashank
6 years ago
Exit mobile version