Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

दूसरा बड़ा मंगल 2018ः मंदिरों में लगेंगे बजरंगबली के जयकारे

jyestha bada mangal celebration over uttar pradesh

jyestha bada mangal celebration over uttar pradesh

हर साल की तरह इस साल भी ज्येष्ठ माह में बड़ा मंगल 2018 का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। पूरे देश में हिन्दुओं का ये पर्व हर्षोउल्लास के साथ मनाया जाता है। राजधानी लखनऊ में रात 12 बजे ही प्रमुख मंदिरों के कपाट दर्शन के लिए खोल दिए गए थे। भक्तों की भीड़ भोर से ही हनुमान जी के दर्शन के लिए मंदिरों के बाहर लगी रही। इस बार 9 बड़े मंगल पड़ रहे हैं इसके चलते प्रशासन ने कमर कस रखी है।

सीसीटीवी की निगरानी में हो रहे दर्शन

सुरक्षा की दृष्टि से जिला प्रशासन, पुलिस और मंदिर प्रशाशन की तरफ से प्रमुख मंदिरों के अंदर और बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले हर श्रद्धालु पर तीसरी आंख की निगरानी है। वहीं मंदिर परिसर से बाहर अराजकतत्वों से निपटने के लिए सिविल ड्रेस में भी पुलिस तैनात की गई है। भीड़ को देखते हुए मंदिरों में श्रद्धालुओं को कोई परेशानी ना हो इसकी भी व्यवस्था की गयी है। बड़े मंगल के अवसर पर शहर भर में पेय जल, शर्बत, भंडारे का आयोजन किया गया।

इन तारीखों को पड़ेगा बड़ा मंगल

पहला बड़ा मंगल एक मई 2018 को मनाया गया। दूसरा बड़ा मंगल 8 मई 2018, तीसरा बड़ा मंगल 15 मई 2018, चौथा बड़ा मंगल 22 मई 2018, पांचवा बड़ा मंगल 29 मई 2018, छठा बड़ा मंगल 5 जून 2018, सातवां बड़ा मंगल 12 जून 2018, आठवां बड़ा मंगल 19 जून 2018 तथा नवां बड़ा मंगल 26 जून 2018 को मनाया जायेगा। इस दिन नगर केे विभिन्न हनुमान मंदिरों में आयोजित होने वाले विशाल मेला में नगर के सभी हनुमान मन्दिरों में श्रद्धालुओं द्वारा पूजा-अर्चना किया जाता है।

बजरंगबली को लेकर भक्तों में अलग आस्था

बता दें कि बजरंग बली को लेकर भक्तों में बड़ी आस्था है। ज्येष्ठ माह के दूसरे बड़े मंगल के चलते बजरंग बली के मंदिरों श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ता है। सब अपनी-अपनी मनोकामना मांगने और दर्शन करने मंदिर जाते हैं। श्रद्धालुओं की सुरक्षा की नजर से पुलिस, जिला प्रशासन और मंदिर प्रशासन की तरफ से मंदिर परिसर के बाहर और अंदर पुलिस बल तैनात किया गया है। श्रद्धालुओं के लिए जल और प्रसाद की भी व्यवस्था की गई है।

ये भी पढ़ेंः

LMRC: स्वचालित TVM और RCTM के लिए ‘स्पेशल ड्राइव’ का आयोजन

9 मई को लखनऊ मेें गृहमंत्री सांसद राजनाथ सिंह दो दिवसीय दौरे पर

उपचुनाव: नूरपुर में गठबंधन के प्रत्याशी का सपा कार्यकर्ता कर रहे विरोध

अधिकारियों की लापरवाही: सामूहिक विवाह समारोह में जोड़ों ने की दोबारा शादी

सीटों के बँटवारे के बाद होगा सपा से गठबंधन का ऐलान- मायावती

Related posts

आलमबाग चौराहे का नाम बदला, अब कहलाएगा शहीद संत कंवरराम चौराहा

Shivani Awasthi
6 years ago

मेरठ: महज एक रुपए के लिए चला दी गोली, व्यापारी गंभीर

Shambhavi
6 years ago

पीएनबी बैंक अधिकारियों ने जैन राइस मिल को किया सील, राइस मिल पर 40 करोड़ धनराशि बकाया, कार्रवाई से बैंक बकाएदारों में मचा हड़कंप, सिकंदराबाद के हाइवे स्थित जैन राइस मिल सील।

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version