खतौली में बड़ा रेल हादसा होने और 23 यात्रियों की मौत (broken railway track) के बाद भी वेस्ट यूपी में रेलवे अफसर लापरवाह बने हैं. औरैया में सुबह 2:45 आजमगढ़ से दिल्ली जा रही कैफियत एक्सप्रेस पटरी से उतर गई. अधिकांश यात्री आजमगढ़ के ही बताये जा रहे हैं.
- इस घटना के बाद 40 ट्रेनों के रूट या तो बदल दिए गए हैं या ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं.
- बचाव और राहत कार्य चलाया जा रहा है.
- कई घायल यात्रियों को कानपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
- ट्रैक की मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया गया.
- फ़िलहाल रूट पूरी तरह से बाधित है.
- इस हादसे में अबतक 80 लोगों के घायल होने की खबर है.
- रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा है कि घटना पर नजर है और पूरे इंतजाम किये जा रहे हैं.
- वहीँ हादसे के बाद हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है.
लापरवाह रेलवे नहीं रोक पा रहा हादसा:
- वहीँ रेलवे के ADG अविनाश चंद्र का बयान हैरान करने वाला है.
- उन्होंने कहा है कि सुबह 2:40 बजे डम्पर के ट्रैक पर गिरने की सूचना थी.
- हादसा 2:45 बजे सुबह हुआ.
- उनका कहना है कि सिग्नल को ग्रीन से रेड करने का टाइम नहीं मिला.
- वक्त कम होने के कारण घटना को टाला नहीं जा सका.
- उनका कहना है कि स्वाभाविक तौर पर डम्पर गड्ढे में आकर गिर गया.
- लापरवाही पर लीपापोती की कोशिश बदस्तूर जारी है.
- अधिकारियों के हैरान करने वाले बयान उनकी लापरवाही बयान कर रहे हैं.