उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद सूबे में निकाय चुनाव के तहत राजनीतिक दलों में खींचतान जारी है, गौरतलब है कि, सूबे के निकाय चुनाव कुल तीन चरणों में संपन्न होने हैं, जिसके तहत पहला चरण बीते 22 नवम्बर को पूरा हो चुका है, वहीँ निकाय चुनाव का दूसरा चरण रविवार 26 नवम्बर को शुरू हुआ. दूसरे चरण में 6 नगर निगम समेत 25 जिलों में मतदान हो रहा है. पहले चरण में बदायूं में वार्ड 13 के बूथ संख्या 72 पर मतदान निरस्त हो गया था जो कि आज संपन्न होगा. वहीँ मतदान शुरू होते ही EVM में खराबी की बात सामने आई है. वहीँ कई लोगों का नाम भी वोटर लिस्ट में न होने से नाराजगी दिखाई दी है. लिस्ट में नाम होने की कई जगहों पर ख़बरें आ रही हैं.
कलराज मिश्र का लिस्ट में नाम नहीं:
- पूर्व केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र का नाम भी वोटर लिस्ट से गायब है.
- कलराज मिश्र दिल्ली से वोट डालने आये थे.
- लेकिन अब बिना वोट डाले ही एक कार्यक्रम में शामिल होने रायबरेली निकले.
- बता दें कि डीजीपी सुलखान सिंह का नाम भी मतदाता सूची से गायब है.
- वोटर लिस्ट में गड़बड़ी का शिकार पूर्व केन्द्रीय मंत्री भी हुए और बिना वोट डाले उन्हें वापस जाना पड़ा.
- पीएम मोदी के प्रस्तावक का नाम नहीं निकाय चुनाव में वोटर लिस्ट में गड़बड़ी देखने को मिल रही है.
- वाराणसी लिस्ट से पीएम मोदी के प्रस्तावक वीरभद्र का वोटर लिस्ट से नाम गायब बताया जा रहा है.
- 2014 के लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी के रहे थे प्रस्तावक.