कल्याणपुर पुलिस ने पिस्टल के साथ दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक उनके पास से 32 बोर की दो पिस्टल भी बरामद हुई है। दोनों ही शातिर झींझक से पिस्टल खरीदकर लाते थे और उसे शहर में रेट बढ़ाकर बेच देते थे। आपको बता दें की दोनों ही छात्र हैं जिसमे से अजीत बीए फाइनल ईयर में पढ़ता है जबकि वरुण बीएससी फाइनल ईयर का छात्र है। दोनों ने बताया की एक शादी समारोह उनकी मुलाकात मंजू राजपूत से हुई थी।
ये भी पढ़ें : पीएम मोदी देंगे हाइफा में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि!
पुलिस को है मास्टर माइंड की तलाश
- इस मामले में सीओ कल्याणपुर रजनीश वर्मा ने जानकारी दी है।
- बताया जा रहा कि मूल रूप से ककवन के कुर्सा गांव निवासी वरुण सिंह राजपूत कल्याणपुर में किराए का कमरा लेकर रहता है।
- उसकी मुलाकात मसवानपुर निवासी अजीत दिवाकर से कुछ दिनों पहले हुई थी।
- अजीत बीए फाइनल ईयर और वरुण बीएससी फाइनल का छात्र है।
- झींझक में एक शादी समारोह में दोंनो की मुलाकात मंजू राजपूत (पुरुष है) से हुई।
- उसने बताया कि वह कम दामों में पिस्टल खरीद कर अधिक दाम में बेच देता है।
- लालच में आकर वरुण और अजीत ने भी मंजू से पिस्टल खरीद ली थी।
- और उसके बाद उसे शारदा नगर के रहने वाले विशाल को बेचने पहुंच गए।
- वह वे पिस्टल बेच पातें इससे पहले ही पुलिस ने दोनों को दबोच लिया।
- सीओ ने बताया कि दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है।
- जबकि मंजू की तलाश में छापामारी की जा रही है।
ये भी पढ़ें : बीयर को हेल्थ ड्रिंक साबित करने को तैयार आबकारी मंत्री!