- उत्तर प्रदेश के कानपुर मे बाबूपुरवा थाना के अंतर्गत पुलिस का देर रात भाग रहे बाइक सवार बदमाशों से आमना-सामना हो गया।
- जवाबी कार्यवाही करते हुए पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया।
- जबकि अंधेरे का फायदा उठाते हुए दूसरा बदमाश भागने में सफल रहा।
- पुलिस की लगी गोली से घायल बदमाश का इलाज पुलिस अभिरक्षा में केपीएम अस्पताल में चल रहा है।
- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनंत देव ने बताया कि रात में करीब सवा बारह बजे बाबूपुरवा इंस्पेक्टर व अपर पुलिस महानिदेशक, कानपुर जोन कानपुर की सर्विलांस टीम नया पुल के पास चैकिंग में व्यस्त थे।
- तभी टाटमिल चैराहा की तरफ से एक मोटर साइकिल पर सवार दो व्यक्ति आते दिखाई दिये।
- जिन्हें रोका गया तो मोटर साइकिल न रोकते हुये, वो भागने लगे।
- जिनका पीछा किया गया तो वो नया पुल के आगे से बांये लोको पायलट की तरफ सुजातगंज वाले रास्ते पर भागे।
- जहां सूचना पर सामने से चौकी प्रभारी बेगमपुरवा आ गये।
- अपने को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायर का दिया।
- जिस पर पुलिस पार्टी द्वारा आत्मसुरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही की गयी।
- जिसमें मोटर साइकिल सवार एक बदमाश के बायें पैर में गोली लगी और वह गिर गया।
- वहीं दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया।
- घायल व्यक्ति से नाम पता पूंछा गया तो अपना नाम अनिल उर्फ पनिल, पुत्र नन्हकऊ नि0 83बी-3 कर्रही दामोदर नगर बर्रा कानपुर नगर बताया।
- एसएसपी ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश थाना बर्रा का हिस्ट्रीशीटर है एवं इसके विरूद्ध जनपद कानपुर नगर व कानपुर देहात के विभिन्न थानों में (लगभग 15 थानों में) लूट/हत्या/चैन स्नैचिंग व गैंगस्टर एक्ट के एक दर्जन से अधिक मुकदमें पंजीकृत है।
- मौके पर इसके कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर, 02 जिन्दा कारतूस, 02 खोखा कारतूस व एक मोटर साइकिल बरामद हुई।
- घायल बदमाश को पुलिस अभिरक्षा में केपीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया।
- पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
बताते चलें कि दिसम्बर माह में जनपद में यह दूसरी मुठभेड़ है और दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है।
वहीं नवम्बर माह में 11 मुठभेड़ हुई जिसमें 10 बदमाशों को जेल भेजा जा चुका है।
जिनमें से एक बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार होने के बाद अस्पताल से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया है।
जिसकी गिरफ्तारी के लिए बाबूपुरवा पुलिस दिन रात एक किये हुए है।