कानपुर। एक तरफ जहां पुलिस कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में अपनी जान जोखिम में डालकर जनता के जीवन की सुरक्षा को लेकर लॉक डाउन का पालन कराने में रात दिन काम रही है वही कोरोना योद्धाओ पर रसूलाबाद में कथित लोगो द्वारा ईंट पत्थरो डंडों से हमला हुआ,जिसमे तीन दरोगा दो महिला सिपाही और दो पुरुष सिपाही घायल हो गए ।सभी घायल पुलिस कर्मियों को सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां उनका डॉक्टरों द्वारा उपचार किया गया।इस घटना को अंजाम देने वाले कुछ लोगों को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है बाकी आरोपियो की पुलिस तलाश कर रही है।
इस पूरे घटनाक्रम पे अपर पुलिस अधीक्षक देहात अनुप कुमार ने बताया कि घटना सुबह की थी जहा कस्बा और थाना क्षेत्र रशुलाबाद की तथी यहां एसएसआई अपनी टीम के साथ लॉकडाउन का पालन कराने के लिए गए हुए थे।की उन्होंने तथा उनकी टीम ने देखा कि एक दुकान पर सात आठ आदमी अनावश्यक रूप से खड़े थे उन्होंने मास्क भी नहीं लगाया हुआ था। जब उनको समझाया गया तो पुलिस टीम के साथ अभद्रता करने लगे तथा मारपीट की इसमें टीम को हल्की-फुल्की चोटें आई है सभी का मेडिकल करा लिया गया है। सभी अपने अपने ड्यूटी पे तैनात है वहीं इसमें चार को गिरफ्तार किया गया बाकीयों की गिरफ्तारी के लिए कार्यवाही की जा रही है।