यूपी के कानपुर जिले में ट्रैक्टर ब्रोकर के घर पर बीती सोमवार की रात को नकाबपोश आधा दर्जन हथियारबंद नकाबपोश (kanpur: robber) बदमाशों ने धावा बोल दिया। हथियारों के बल पर बदमाशों ने पूरे पारिवार को बंधक बना लिया और जमकर पिटाई की।
वीडियो: PAC जवान ने रिटायर्ड IAS के मारा घूसा, नाक टूटी!
- घर में रखे 2 लाख रुपये कैश और लगभग 4 लाख के जेवर लेकर आसानी से फरार हो गए।
- जब इसकी सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस महकमे में हडकंप मच गया।
- मौके पर पहुंचे अधिकारियों व फारेंसिक टीम ने घटना स्थल का निरिक्षण किया।
- बदमाशों की पिटाई से मां बेटी गंभीर रूप से घायल हैं।
- दोनों को बिधनू सीएचसी से उन्हें उर्सला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।
- फिलहाल पुलिस ने मुक़दमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस की वर्दी में बदमाशों ने युवक को लूटा!
चिल्लाने पर पीटते थे डकैत
- जानकारी के मुताबिक, बिधनू थाना क्षेत्र के शिवगंज चौराई गांव में रहने वाली सरजू देवी घर की मुखिया है।
- इनके पति राम भजन की एक साल पहले मौत हो गई थी।
- परिवार में बेटा संतोष विकलांग है, जो ट्रैक्टर की ब्रोकरी करता है।
- दूसरा बेटा शैलेन्द्र सफाई कर्मी है, तीन बेटिया आरती, लक्ष्मी व रजनी के साथ रहती है।
- 29 नवम्बर को शैलेन्द्र की शादी थी, शादी के लिए जेवर बनकर आये थे।
- ट्रैक्टर ब्रोकरी की रकम भी घर पर रखी थी।
- आरती ने बताया कि सब लोग सो रहे थे, बीती देर रात लगभग 3 बजे पांच लोग आये और आते ही उन्होंने पीटना शुरू कर दिया।
- सबको (kanpur: robber) जमकर मारा चिल्लाने पर कट्टे से जान से मारने की धमकी देते थे।
- वह अलमारी चाभी मांग रहे थे, नहीं देने पर लक्ष्मी और मां को बहुत मारा है।
- हमारे भाइयों को दूसरे कमरे में बंद कर दिया।
- यदि भाई चिल्लाने की कोशिस करते तो हम लोगो पीटना शुरू कर देते थे।
रेलवे स्टेशन के बाहर खून से लथपथ मिली युवती!
शादी के गहने भी लूट ले गए बदमाश
- पीड़ित परिवार ने बताया कि उनके बेटे की शादी के लिए जेवर बनकर आये थे।
- इसके साथ ही मां का कुछ जेवर था और भैया के लगभग 2 लाख रुपये रखे सब लेकर भाग गए।
- आरती ने बताया कि लूटेरे 20 से 25 साल की उम्र के थे।
- जिसमे से दो लोग अपना मुंह खोले थे।
- सभी हाथों में लोहे की रॉड और तमंचा लिए हुए थे।
- जब वह लोग भाग गए तब हम लोगो ने शोर मचाया।
- इसके बाद गांव के आसपास के लोग आये।
- लुटेरे लगभग 4 बजे भागे है वह एक घंटे तक लूट की घटना को अंजाम देते रहे और जमकर पिटाई करते रहे।
क्या कहते हैं जिम्मेदार
- इस मामले में एसपी ग्रामीण जय प्रकाश के मुताबिक, शिवगंज चौराई में लूट वारदात हुई है। इसमें मां-बेटी घायल हुई है।
- उनको उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
- पुलिस टीम व फारेंसिक टीम घटना स्थल का निरीक्षण कर रही है।
- कितने की लूट है अभी इसका अनुमान नहीं लगाया जा सका है।
- यह मां-बेटी ही बता बता पायेगी।
- परिजनों की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर आगे की करवाई की जा रही है।
- वहीं ग्रामीण बनवारी लाल के मुताबिक संतोष के घर से रोने और चिल्लाने की अवजे सुनाई दी तो सब लोग भाग कर घर गए।
- जब देखा तो चारो तरफ खून फैला पड़ा था, घर का सामान बिखरा था, मैंने फ़ौरन अपनी गाड़ी में बैठकर मां बेटी सब को बिधनू सीएएचसी ले गए।
- इसके (kanpur: robber) बाद पुलिस को डकैती की सूचना दी।
- सूचना मिलने के काफी देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची।