यह उत्तर प्रदेश के लिए गर्व की बात है कि (Kanpur Zoo tops breeding) कानपुर प्राणी उद्यान देश के सभी चिड़ियाघरों में ग्रीनरी और वन्य जीवों के प्रजनन में अव्वल घोषित हुआ है। इसका खुलासा हर पांच साल में प्राणी उद्यानों की होने वाली सेन्ट्रल ज़ू अथॉरिटी की ऑडिट रिपोर्ट से हुआ है।
- निदेशक कानपुर ज़ू दीपक कुमार ने बताया कि प्राणी उद्यान को और विकसित करने और वन्य जीवो के परिवारों को बढ़ाने के लिए चिम्पांजी, ओरांग उटान, ज़िराफ और मादा ज़ेब्रा की जरूरत है जिससे इनका प्रजनन कराया जा सकता है और इनकी संख्या में बढ़ोत्तरी हो सकती है।
कल किसानों के लिए होगा ऐतिहासिक दिन, सीएम बांटेंगे कर्जमाफी के सर्टिफिकेट!
आठ घंटे तक चली ऑडिट
- कानपुर प्राणी उद्यान को कि क्षेत्रफल में देश का चौथा बड़ा ज़ू है।
- ये देश का पहला ज़ू है जिसको तीनों आईएसओ प्राप्त है।
- आईएसओ 9001 क्वालिटी के लिए, आईएसओ 14001 पर्यावरण प्रबंधन के लिए और आईएसओ 18001 सेफ्टी और हेल्थ हेजार्ड के लिए।
इस मंत्री ने कहा जल्द पूर्वांचल होगा यूपी से अलग
- कानपुर प्राणी उद्यान के निदेशक दीपक कुमार ने बताया कि सेन्ट्रल ज़ू अथॉरिटी के मेम्बर सेक्रेटरी डॉ. डीएन सिंह ने खुद आकर ज़ू की मैराथन समीक्षा की।
- उन्होंने शहर के बीचोबीच इतना हरा भरा ज़ू देखकर प्रसन्नता जाहिर की।
- करीब 27 एकड़ में बने इस प्राणी उद्यान में वन्य जीवों के लिए जंगल जैसा वातावरण उनके जीवन के लिए बेहद अनुकूल बताया।
- करीब सात से आठ घण्टे के ऑडिट के बाद आई रिपोर्ट में सेन्ट्रल ज़ू अथॉरिटी ने कानपुर प्राणी उद्यान को ग्रीनरी और बाघों के प्रजनन में देश में अव्वल बताया।
- इसके साथ ही कानपुर ज़ू में (Kanpur Zoo tops breeding) सफाई व्यवस्था और सभी जानवरों के स्वस्थ्य होने की भी रिपोर्ट सामने आई।