Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

kargil-vijay-diwas-program-in-hardoi

हरदोई में कारगिल विजय दिवस पर हुआ कार्य्रकम

kargil-vijay-diwas-program-in-hardoi
kargil-vijay-diwas-program-in-hardoi

-कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा देश की सीमा व देशवासियों की सुरक्षा करने वाले वीर जवानों के बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता
-वीर जवानों ने प्राणों की आहूति देकर दुश्मनों के मानसूबो को नाकाम करदेश की रक्षा की
-मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने दीप प्रज्जवलित किया
-डीएम ने वीर शहीदों के चित्र तथा गांधी जी की प्रतिमा पर पुष्पाजंलि अर्पित करते हुए नमन किया
-कारगिल युद्व में पाली के शहीद वीर जवान लायंस नायक आबिद खां की वीरंगना समेत अन्य वीरांगनाओं का हुआ सम्मान
-जिले के गांधी भवन में आयोजित हुआ कार्यक्रम

हरदोई में आज कारगिल विजय दिवस पर जिला सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास विभाग की ओर से गांधी भवन हाल में आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने दीप प्रज्जवलित कर एवं वीर शहीदों चित्र तथा गांधी जी की प्रतिमा पर पुष्पाजंलि अर्पित करते हुए नमन किया।

 

कारगिल विजय दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि देश की आजादी में शहीद हुए एवं देश की सीमाओं तथा देशवासियों की सुरक्षा करने वाले वीर जवानों के बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता और न ही उनके परिवार के दुःख का एहसास किया जा सकता है। उन्होने कहा कि भारत ने कभी भी किसी देश की भूमि पर कब्जा करने का प्रयास नहीं किया परन्तु जब-जब भारत के दुश्मनों ने भारत पर टेड़ी नजर दिखाने की कोशिश की तो हमारे वीर जवानों ने अपने प्राणों की आहूति देकर दुश्मनों के मानसूबो को नाकाम करते हुए देश की सीमा की रक्षा की। जिलाधिकारी ने कहा कि सैनिक प्रत्येक समय संघर्ष करता है और वीर जवानों के अद्म्य साहस एवं त्याग के कारण देश की सीमाएं पूरी तरह सुरक्षित है। कार्यक्रम में 1971 युद्व के विषय में पूर्व नायक बसाका सिंह तथा कारगिल युद्व की गाथा जिला सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास केन्द्र ने विस्तार से जानकारी दी।

इस अवसर पर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी, मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना तथा जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल ओपी मिश्रा ने कारगिल युद्व में पाली के शहीद हुए वीर जवान लायंस नायक आबिद खां की वीरंगना तथा सेना के पूर्व नायक महेन्द्र शुक्ला, सूबेदार अजीत सिंह, विनोद कुमार सैनी, खुशीराम यादव, आर0के0 अवस्थी, गोरखनाथ मिश्रा, सर्व दमन सिंह, हवलदार संजय कुमार सिंह, पुष्पेन्द्र बहादुर सिंह, सुशील कुमार सिंह, बसाका सिंह, वीरांगना विशुनी दुलारी व रामदेवी को स्मृति चिन्ह आदि प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में वंदना गुप्ता ने वीर जवानों के सम्मान में ‘‘ए मेरे वतन के लोगों, जरा आंख में भर लो पानी‘‘ गीत गाकर सभी को भाव-विभोर कर दिया, मुख्य अतिथि सहित सभी ने तालियांे की गड़गड़ाहट से स्वागत किया।

Report:- Manoj

Related posts

एम्बुलेंस सेवा 108 व 102 जुड़ी खास बातें, जानें कब लें सकते हैं यह सेवा

Dhirendra Singh
8 years ago

यूपी एसटीएफ की बड़ी कामयाबी, झाँसी से गिरफ्तार किया ‘आईएसआई एजेंट’!

Divyang Dixit
8 years ago

यूपी के बाद बिहार में समाजवादी पार्टी को लगा बड़ा झटका

Shashank
7 years ago
Exit mobile version