Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

सुरक्षा और निगरानी के बीच 28 जुलाई से शुरू हो रही कांवड़ यात्रा

श्रावण मास शुरू होने वाला है और इसी के साथ शिव भक्तों की कांवड़ यात्रा की भी शुरुआत होगी. इस बार 28 जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरू होगी जो 9 अगस्त तक चलेगी. इसी बाबत योगी सरकार ने कांवड़ यात्रियों की सुविधा, सुरक्षा और किसी भी आराजक तत्वों से निपटने के लिए निर्देश जारी कर दिए हैं. 

शिव भक्तों पर पहली बार हेलीकाप्टर से होगी फूलों की बारिश:

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने शिव भक्तों की कांवड़ यात्रा के दौरान पहली बार हेलीकाप्टर से फूलों की बारिश करने का फैसला लिया है. इस बार कांवड़ यात्रा के दौरान हेलीकॉप्टर, ड्रोन कैमरा और सीसीटीवी से निगरानी की जाएगी.

बता दें कि कांवड़ यात्रा 28 जुलाई यानी श्रावण मास के शुरुआत से 9 अगस्त तक चलेगी. इस दौरान रात में शिव भक्तों को कोई दिक्कत ना हो इसके लिए रास्तों को एलईडी लाइट से रोशन किया जाएगा.

यात्रा मार्ग पर शराब और मांस की बिक्री पर प्रतिबंध:

यात्रा मार्ग पर शराब और मांस की बिक्री को पूरी तरह से बंद कराया जाएगा. निगरानी के लिए एक कंट्रोल रूम बनाया जाएगा जो यात्रियों को पल-पल की जानकारी देंगे. कांवड़ यात्रा के दौरान ट्रैफ़िक यातायात को जीपीआरएस से नियंत्रित किया जाएगा और पूरे रूट की जियो मैपिंग से निगरानी की जाएगी.

एम्बुलेंस, सरकारी और प्राइवेट अस्पताल में बेड आरक्षित: 

यूपी के डीजीपी ओपी सिंह ने बताया कि एम्बुलेंस के अलावा सरकारी और प्राइवेट अस्पताल को भी आरक्षित बेड के साथ तैयार रखा जाएगा. डीजीपी ने कहा कि अफवाह फैलाने वालों से पुलिस सख्ती से पेश आएगी और जिले की सर्विलांस सेल सोशल मीडिया की मॉनीटरिंग करेगी. पुलिस, पीएसी और सेंट्रल पैरामिलिट्री फोर्स के अलावा एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड के कमांडो की निगहबानी में कांवरिया रूट और प्रमुख शिवालय होेंगे.

कांवड़ यात्रा होगी पॉलिथीन मुक्त:

कावड़ यात्रा की समीक्षा बैठक में प्रमुख सचिव गृह अरविंद कुमार ने कहा कि इस बार कांवड़ यात्रा को पॉलिथीन मुक्त रखने की कोशिश रहेगी. जगह-जगह लगे शिविरों पर भी पॉलिथीन मुक्त के बैनर लगाए जाएंगे.

साथ ही एनाउंसमेंट के जरिए कांवड़ यात्रा में कांवड़ियों से पॉलिथीन के इस्तेमाल नहीं करने की अपील की जाएगी. इससे एक संदेश भी जाएगा और कुछ हद तक पॉलिथीन पर भी प्रतिबंध लगेगा.

पुलिस प्रशिक्षण निदेशालय के कार्यक्रम में CM योगी होंगे शामिल

Related posts

कापियां बदलकर 600 मुन्ना भाइयों को बना दिया डॉक्टर

Bharat Sharma
7 years ago

विद्यालयों में बिजली कनेक्शन न करने पर अधिशाषी अभियंता पर कार्रवाई

Short News
6 years ago

पति-पत्नी के आपसी विवाद में 28 वर्षीय पत्नी ने खाया जहरीला पदार्थ, पत्नी की इलाज के दौरान हुई मौत, मृतक महिला के पिता ने थाने पर दिया तहरीर, सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शुरू की कार्रवाई, गिलौला थाना क्षेत्र के गुटुहरू गांव की घटना।

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version