यूपी में मानवता उस वक्त शर्मसार हो गई जब एक मामा को अपनी भांजी का शव अपने कंधे पर लेकर जाना पड़ा. डिप्टी सीएम केशव मौर्या (keshav prasad maurya) के गृह जनपद का ये ममला है. ये वाकया कौशाम्बी में जब सामने आया तब सबकी निगाहें उस युवक को देखती ही रह गईं.
शव को कंधे पर रख साइकिल से 10 किमी चला युवक:
- कौशाम्बी के जिला अस्पताल में एंबुलेंस व शव वाहन नहीं मिलने पर भांजी का शव कंधे पर रखकर उसका मामा साइकिल से दस किलोमीटर दूर अपने घर पहुंचा.
- इस मामले में मजिस्ट्रेट जाँच के आदेश दे दिए गए हैं.
- कौशांबी में मामा द्वारा भांजी केशव को कंधे पर लेकर 10 किलोमीटर चलने की खबर के बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या का बयान आया है.
- बता दें कि केशव मौर्या का गृह जनपद कौशांबी है जहां यह पूरा मामला सामने आया.
कौशाम्बी की घटना दुखद: केशव मौर्या
- केशव मौर्या (keshav prasad maurya) ने कहा कि कौशांबी की घटना बहुत दुखद है.
- दोषी अफसरों पर डीएम FIR करा रहे हैं.
- जो भी दोषी पाया जाएगा उसे छोड़ा नहीं जाएगा.
- मामले से संबंधित डॉक्टर पर भी कार्रवाई की जाएगी.
- प्रदेश में गड्ढा मुक्त सड़कों को लेकर चलाए जा रहे अभियान पर उन्होंने कहा कि काम तेजी से हो रहा है.
- 15 जून बीतने दीजिए परिणाम आपके सामने आएगा.
- कानून व्यवस्था को लेकर भी डिप्टी सीएम ने बयान दिया.
- उन्होंने कहा कि अपराधियों को अपराध छोड़ना होगा या प्रदेश.
- किसी को भी जेल भेजना हमारा लक्ष्य नहीं है.
- लेकिन दोषियों को नहीं छोड़ा जाएगा.