मध्यप्रदेश ट्रेन ब्लास्ट से जुड़े खुरासान मॉड्यूल को कारतूस सप्लाय करने वाले को कानपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार गिरफ्तार किए गए सप्लायर ने लखनऊ में मारे गए आतंकी सैफुल्लाह को कारतूस सप्लाई किए थे।
आतंकी मॉड्यूल का कारतूस सप्लायर पकड़ में
- यूपी एटीएस ने इस कारतूस सप्लायर को कानपुर के काका देव से गिरफ्तार किया है।
- गिरफ्तार किए गए सप्लायर की पहचना राघवेंद्र सिंह चौहान के रूप में हुई है।
- जो कि कानपुर के काका देव में गीता नगर इलाके का रहने वाला है।
- यहीं पर इसकी एलआरएस आर्म्स एंड एमयूनिशन नाम से दुकान है।
- खुरासान मॉड्यूल के गौस मुहम्मद व अन्य गिरफ्तार आतंकियों से पूछताछ में इसका पता चला था।
- जिसके बाद मंगलवार को इनके गन हाउस पर छापा मारा था।
- इसमें पता चला कि चौहान ने खन्ना गन हाउस और सेवा गन हाउस शस्त्र विक्रेताओं से कारतूस खरीदे थे।
- लेकिन अपने स्टॉक रजिस्टर में दाखिल नहीं किए और अवैध रूप से खपा दिए।
अधिकारियों की मोहर बरामद
- जांच के दौरान यूपी एटीएस को चौहान के पास से कई नकली मोहरें मिली हैं।
- जो कि जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी कानपुर, चिकित्साधिकारी बिलहौर, विभिन्न गन हाउस, और शिक्षण संस्थाओं की हैं।
- अब इन मामले की भी जांच हो रही है कि वह इसका कहां-कहां प्रयोग करता था।