लखीमपुर निवासी शिवानी को (kgmu doctors) ऑपरेशन के बाद ट्रॉमा सेंटर में शिफ्ट कर दिया गया है। ऑपरेशन के 24 घंटे बाद चिकित्सकों ने जोड़े गए हाथ का परीक्षण किया। इसमें ब्लड सकरुलेशन सही पाया गया। ऐसे में उसके स्वस्थ्य होने की उम्मीद बढ़ रही है। हालांकि चिकित्सक अभी 72 घंटे बाद ही स्थिति स्पष्ट होने की बात कह रहे हैं।
वीडियो: केजीएमयू के डॉक्टरों ने 10 घंटे की सर्जरी के बाद जोड़ा लड़की का हाथ
केजीएमयू में ही दोनों के नेत्रों का इलाज करने का निर्णय
- प्लास्टिक सर्जन डॉ. बृजेश कुमार मिश्र के मुताबिक, गुरुवार रात को उसे प्लास्टिक सर्जरी विभाग से ट्रॉमा की वेंटीलेटर यूनिट में शिफ्ट किया गया है।
- हालांकि अभी उसे वेंटीलेटर का सपोर्ट नहीं दिया गया है।
- हाथ कटने से उसके शरीर से काफी रक्तस्राव हो गया था।
- ऐसे में शरीर में हीमोग्लोबिन की मात्र काफी कम हो गई है, लिहाजा शुक्रवार को उसे एक यूनिट रक्त और चढ़ाया गया है।
- वहीं कांग्रेस विधायक आराधना मिश्र और सपा एमएलसी ने ट्रॉमा पहुंचकर शिवानी के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें 50-50 हजार रुपये की चेक दी।
- इसके अलावा शिवानी की बहन व उसके घर के एक और सदस्य को नेत्र रोग की समस्या है।
- ऐसे में अब केजीएमयू में ही दोनों के नेत्रों का इलाज करने का निर्णय लिया गया है।
नाका में होटल मालिक की गोली मारकर हत्या, आरोपी 2 घंटे के भीतर गिरफ्तार
क्या है पूरा घटनाक्रम
- लखीमपुर खीरी जिले के बाबूराम सराफ नगर निवासी विनोद कुमार मिश्र के घर रोहित नाम का युवक बुधवार शाम करीब चार बजे आया।
- उस वक्त विनोद की दृष्टिहीन पत्नी व दो बेटियां शिवानी (12) और अंकिता (8) मौजूद थीं।
- रोहित ने आते ही शिवानी से पूछा कि उसने उसका मोबाइल चार्जर लिया है। शिवानी ने इन्कार किया तो वह घसीटता हुआ उसे सड़क तक ले आया।
- प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, रोहित ने पास के एक दुकान में तलवार छिपाकर रखी थी।
- तलवार से उसने शिवानी के बाएं हाथ पर प्रहार किया जिससे उसकी कलाई सड़क पर जा गिरी।
- अगले ही पल दूसरे हाथ पर भी वार कर दिया।
- पुलिस ने शिवानी को अस्पताल पहुंचाया जहां से उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया।
- लखनऊ के केजीएमयू में डॉक्टरों (kgmu doctors) ने 10 घंटे इलाज करने के बाद किशोरी का हाथ जोड़ दिया।