उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (LDA bulldozer) अवैध निर्माण करने वालों को लेकर सख्त रुख अपनाए हुए है। जिसके बाद एलडीए भी अब अवैध निर्माण करने वालों को बख्शने के मूड में दिखाई नहीं दे रहा। इसी के चलते एलडीए ने राजधानी के वीआईपी इलाके कहे जाने वाले अलीगंज स्थित कपूरथला चौराहे निकट पालिका बाजार में किये गए अवैध निर्माण को लेकर कड़ी कार्रवाई की है।
लखनऊ में रोडवेज बस में आगजनी, डेरा समर्थकों पर आग लगाने का आरोप!
- जिसके तहत अवैध रूप से बनाई गई छह दुकानों को एलडीए दस्ते ने एसीएम पंचम की मौजूदगी में तोड़ा।
- इस दौरान अवैध रूप से बनी छः दुकानों पर कार्रवाई की गई।
- तीन स्थायी पक्की दुकानों पर कार्रवाई हुई जबकि तीन अन्य अस्थायी दुकानों पर भी कार्रवाई हुई।
नाका में दिनदहाड़े व्यापारी को गोली मारी, ट्रॉमा में भर्ती
- अस्थायी रूप से सजाई गई लालजी कश्यप की अंडा रोल की दुकान, रामानंद यादव की चाय की दुकान, रमेश गुप्ता की पूड़ी की दुकान पर कार्रवाई की गई।
- जबकि स्थायी रूप की दुकाने आनंद सोनी की आनंद ओफ़्सेट प्रिंटिंग प्रेस, मनोज पाल की पॉलसन बिजनेस पोर्ट, राम किसान यादव की यादव भोजनालय की दुकान को तोड़ा गया।
अब लखनऊ में पटरी से उतरी मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त
अधूरा रह गया अभियान, पथराव
- एलडीए दस्ता अलिगंज इलाके में नोवेल्टी सिनेमा के बगल में अभियान चला रहा था।
- अभियान को आगे बढ़ाते हुए दस्ता पालिका बाजार पहुंचा।
- कई दुकानों पर कार्रवाई प्रस्तावित थी लेकिन जैसे ही एलडीए दस्ता तीन स्थायी दुकानों पर कार्रवाई करके आगे बढ़ा तभी व्यापारी आक्रोशित होकर बाहर निकल आये।
KGMU में फिर महिला मरीज से छेड़छाड़ का आरोप
- व्यापारियों ने पथराव शुरू कर दिया।
- मजबूरन (LDA bulldozer) एलडीए को अभियान अधूरा छोड़कर उल्टे पाँव वापस जाना पड़ा।