गोरखपुर व् फरुखाबाद में हुई बच्चों की मौत से नाराज लोहिया वाहिनी के कार्यकर्ताओ ने बुधवार 6 सितम्बर को कानपुर भगवा वस्त्र पहनाकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला फूँका. मौके पर पहुंची पुलिस ने दो कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है.
ये भी पढ़ें : CCTV ने खोली फर्जी एनकाउंटर पर वाहवाही लूट रहे थानेदार की पोल
सरकार विरोधी नारों के साथ कार्यकर्ताओं ने फूँका सीएम का पुतला-
- लोहिया वाहिनी के प्रदेश सचिव सचिन केसरवानी की अगुवाई में आज बड़ी संख्या में कार्यकर्ता कानपुर स्थित गौशाले चौराहे पर इकठ्ठा हुए.
- जिसके बाद उन्होंने प्रदेश सरकार विरोधी नारे लगाते हुए सीएम योगी का पुतला निकाला.
- जिसे बाद में आग के हवाले कर दिया गया.
ये भी पढ़ें : कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर बम की अफवाह से हड़कंप
- इस प्रदर्शन की सूचना पुलिस को मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची.
- इस दौरान सभी कार्यकर्ता पुलिस के डर से इधर उधर भागने लगे.
- लेकिन इसके बाद भी पुलिस दौड़ा कर सचिन केसरवानी व् एक कार्यकर्ता को दबोच लिया.
- पकड़े गए कार्यकर्ताओं की निशानदेही पर अन्य कार्यकर्ताओ को पकड़ने के लिए पुलिस दबिश दे रही है.
ऑक्सिजन की कमी से बच्चो की मौत होना बड़े ही शर्म की बात-
- सचिन केसरवानी के मुताबिक योगी सरकार में गोरखपुर और फरुखाबाद में सैकड़ो बच्चो की मौत सिर्फ ऑक्सिजन की कमी से हो गई.
- यह बड़े ही शर्म की बात है.
- सचिन की मानें तो इसी वहज से सूबे के मुखिया का पुतला दहन किया गया है.
- साथ ही उनके इस्तीफे की मांग भी की गई है.
- केसरवानी के मुताबिक सीएम को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.
- जिसके बाद बीजेपी को किसी जिम्मेदार शख्स को मुख्यमंत्री बनाना चाहिए.