लखनऊ यूनिवर्सिटी (LU) में दीक्षांत समारोह शनिवार को आयोजित होगा। इस दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस दिलीप बाबासाहेब भोसले होंगे। इस बार दीक्षांत समारोह में 192 मेडल छात्रों को दिए जाएंगे।
रामनाईक करेंगे अध्यक्षता :
- मेडल डिस्ट्रीब्यूशन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर इलाहाबाद हाईकोर्ट, लखनऊ बेंच के जस्टिस अमरेश्वर प्रताप शाही होंगे।
- वहीं उत्तरप्रदेश के राज्यपाल राम नाईक LU दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता करेंगे।
एक दिन में दिए जाएंगे सभी मेडल :
- LU प्रशासन दीक्षांत समारोह में इस बार पहली बार पहले दिन 192 मेडल छात्रों में वितरित करेगा।
- इस बार दीक्षांत समारोह कार्यक्रम एक ही दिन में दो पार्ट में आयोजित किया जाएगा।
- इससे पहले प्रशासन पहले एक दिन में करीब 40 मेडल ही वितरित करता था।
- फिर बाकी मेडल अगले दिन मालवीय सभागार में एक अलग कार्यक्रम आयोजित कर छात्रों को वितरित किए जाते थे।
- इस बार LU प्रशासन ने दीक्षांत समारोह में मेडल पाने वाले छात्रों के परिवार वालों को भी निमंत्रित किया है।
- साथ ही पूर्व छात्रों को भी निमंत्रण भेजा गया है।