राजधानी लखनऊ की यातायात पुलिस व हीरो मोटर कार्पोरेशन लिमिटेड द्वारा एलेन हाउस पब्लिक स्कूल वृन्दावन योजना, लखनऊ के प्रांगण में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें सभी छात्र-छात्राओं व शिक्षकगणों ने (road safety traffic rules) हिस्सा लिया।
लखनऊ में सम्मान पाकर गदगद हुए 36 शिक्षक
- इस कार्यशाला में यातायात नियमों व सुरक्षा से संबधित प्रश्न-उत्तरों द्वारा छात्र-छात्राओं से चर्चा की गई।
- उन्हें इनकी उपयोगिता समझाते हुए विभिन्न जानकारियों से अवगत कराया गया।
- इसके उपरांत उन्हें विभिन्न यातायात संबंधी चलचित्रों को दिखाकर पश्न पूछते हुए उनकी प्रतिक्रिया प्राप्त की गई।
- छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों व सुरक्षा के नियमो के पालन हेतु प्रोत्साहित किया गया।
- सभी से यह निवेदन भी किया गया कि वे सभी अपने-अपने माता-पिता व मित्रगणों को इन नियमों जैसे- दुपहिया वाहन का प्रयोग करते समय ‘हेलमेट’ तथा चौपहिया वाहन का प्रयोग करते समय ‘सीट बेल्ट’ का प्रयोग करने हेतु प्रोत्साहित करके अपना योगदान दें।
- कार्यशाला के अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. कविता विज ने ‘यातायात पुलिस’ व ‘हीरो मोटर कोर्पोरेशन लिमिटेड’ समूह का आभार व्यक्त करते हुए यह घोषणा की कि भविष्य में यातायात पुलिस व हीरो समूह के सहयोग से सभी विद्यार्थी ‘ट्राफिक पार्क’ जाकर (road safety traffic rules) यातायात संबंधी और अधिक जानकारियां ग्रहण करेगे।