बेटिकट यात्रियों को सफर कराने के (City Transport MD) आरोप में बर्खास्त एक संविदा कंडक्टर को बहाल करने के लिए सिटी ट्रांसपोर्ट के एमडी को बुधवार को कई धमकियां मिलीं। फोन करने वाले व्यक्ति ने कभी खुद को वकील बताया तो कभी भाजपा नेता। एमडी ने अधिकारियों को इसकी शिकायत दर्ज करा दी है।
तीन माह बाद भी नहीं सुलझी IAS अनुराग तिवारी की मौत की गुत्थी
क्या है पूरा मामला
- सिटी बस में बेटिकट यात्र करवाकर अपनी जेब भरने वाले संविदा कंडक्टर शिवम को बर्खास्त कर दिया गया था।
- उसकी बहाली के लिए एमडी ए. रहमान के मोबाइल फोन पर दोपहर तीन बजे एक अज्ञात नंबर से फोन आया।
- फोन करने वाले ने खुद को उन्नाव की कोर्ट नंबर नौ का वकील बताते हुए धमकी दी कि शिवम को बहाल कर दो, वरना कोर्ट के चक्कर कटवा दूंगा।
IAS अनुराग मामला: कर्नाटक में कनेक्शन ढूंढेगी सीबीआई!
- इसके ठीक बाद दूसरे नंबर से फोन आया जिसमें दूसरी तरफ के व्यक्ति ने खुद को भाजपा नेता बताते हुए शिवम को बहाल करने की बात कही।
- एमडी ने इसकी शिकायत परिवहन निगम के आला अधिकारियों को कर दी है।
- वहीं रोडवेज बस चलाते हुए मोबाइल फोन पर बात कर रहे एक चालक की फोटो परिवहन निगम को भेजने वाले यात्री को बुधवार को एक हजार रुपये का ईनाम दिया गया।
IAS अनुराग तिवारी के परिजन करेंगे गृहमंत्री से मुलाकात!
- कैसरबाग डिपो के एआरएम अमरनाथ सहाय ने बताया कि यात्री अमित कनौजिया बिसवां से लखनऊ आ रहे थे।
- बस का चालक बस (City Transport MD) चलाते हुए मोबाइल फोन से बात कर रहा था।
IAS अनुराग तिवारी केस: ड्राईवर-महिला से फिर पूछताछ करेगी CBI!