प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंचेंगे, जहाँ पीएम ऐशबाग के रामलीला ग्राउंड में रामलीला का मंचन देखेंगे।
प्रधानमंत्री का कार्यक्रम:
- पीएम नरेन्द्र मोदी मंगलवार को लखनऊ पहुंचेंगे, जहाँ वो रामलीला कार्यक्रम में शामिल होंगे।
- जिसके मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करीब दो घंटे लखनऊ में रहेंगे।
- पीएम मोदी का लखनऊ एअरपोर्ट पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह और राज्यपाल राम नाईक स्वागत करेंगे।
- इसके साथ ही प्रदेश के सीएम अखिलेश यादव भी पीएम को रिसीव करने अमौसी पहुंचेंगे।
पीएम मोदी शाम 5.30 बजे पहुंचेंगे लखनऊ एअरपोर्ट:
- पीएम नरेन्द्र मोदी मंगलवार को शाम 5.30 बजे अमौसी एअरपोर्ट पहुंचेंगे।
- जहाँ गृहमंत्री, राज्यपाल और सीएम उनका स्वागत करेंगे।
- एअरपोर्ट से निकलकर पीएम सीधे राजभवन जायेंगे।
- राजभवन से पीएम शाम 6.00 बजे ऐशबाग के रामलीला मैदान में पहुंचेंगे।
- उनके साथ राज्यपाल भी मौजूद होंगे।
- पीएम नरेन्द्र मोदी रामलीला मैदान में 6.00 बजे से 7.00 बजे तक रहेंगे।
- रामलीला के मंचन के समय पीएम राम, लक्ष्मण और हनुमान की आरती में भी हिस्सा लेंगे और खुद भी आरती करेंगे।
- आरती के बाद रामलीला का मंचन किया जायेगा।
- रावण का वध प्रधानमंत्री के सामने ही होगा।
- लेकिन, रावण दहन पीएम मोदी के कार्यक्रम स्थल से चले जाने के बाद किया जायेगा।
- एसपीजी द्वारा ग्राउंड के निरीक्षण और मैदान छोटा होने के चलते ऐसा किया गया है।
- रामलीला कार्यक्रम में पीएम को गदा, धनुष, रामचरित मानस, पीतल से बना एक सुदर्शन चक्र और रामनामी दुपट्टा भेंट किया जायेगा।
- इसके अतिरिक्त पीएम को तुलसीदास की एक दुर्लभ तस्वीर भी भेंट की जाएगी।
- जिसके बारे में कहा जाता है कि, शाहजहाँ ने खुद तुलसीदास को बुलाकर उनकी पेंटिंग बनायी थी।
- वास्तविक फोटो पेंटिंग काशी महाराज के दरबार में है, पीएम को इसकी कॉपी दी जाएगी।
- कार्यक्रम के मंच से मेयर दिनेश शर्मा, गृहमंत्री राजनाथ सिंह और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भाषण देंगे।