राजधानी के इटौंजा इलाके के लालपुर गांव में आज सुबह (husband wife found dead) पति-पत्नी की संदिग्ध हाल में लाश मिलने पर सनसनी फैल गई। 22 वर्षीय पत्नी का शव जहां कमरे में बिस्तर पर पड़ा था, वहीं 25 वर्षीय युवक की लाश घर से करीब तीन सौ मीटर की दूरी पर पेड़ से लटक रही थी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
cctv footage: HDFC बैंक के बाहर 10. 20 लाख की लूट
- पुलिस दंपत्ति के मौत की वजह पीएम रिपोर्ट आने के बाद साफ होने की बात कह रही है।
- दूसरी ओर मृतका के पिता ने ससुरालवालों पर बेटी की हत्या करने का आरोप लगाते हुए तीन लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।
लखनऊ में HDFC Bank के बाहर 10. 20 लाख की लूट
मार्निंग वॉक पर निकले ग्रामीणों ने देखी लाश
- इटौंजा थाना प्रभारी के अनुसर, लालपुर गांव निवासी शिवराम रावत के बेटे गोविन्द का विवाह तीन साल पहले सीतापुर जिले के अटरिया इलाके के रामदीन की पुत्री रेनू से हुआ था।
- जिससे दोनों की डेढ़ वर्ष की बेटी नंदनी है।
- घर के एक कमरे में पति-पत्नी बेटी के साथ रह रहे थे, जबकि बाकी के हिस्से में गोविन्द के मां-बाप और भाई रहते हैं।
UP STF ने फ़र्ज़ी UIDAI आधार कार्ड बनाने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़, 10 गिरफ्तार
- बताया जा रहा है कि भोर में लालपुर के ग्रामीण मार्निंग वॉक पर निकले थे तभी आम के पेड़ से साड़ी के फंदे से गोविन्द की लाश लटकती देख मौके पर भीड़ लग गई।
- कुछ ही देर में पहचान होने के बाद तड़के ही ग्रामीण इसकी सूचना देने के लिए गोविंद के घर पहुंचे तो वहां बिस्तर पर रेनू का शव पड़ा देख गांव में हड़कंप मच गया।
- रेनू के चहरे और गले पर चोट के निशान थे।
- समझा जा रहा था किसी बात को लेकर रेनु की पिटाई करने के बाद उसकी गला दबाकर हत्या की गई होगी।
भीड़ ने सिपाही को पीटा तो दूसरे थाने का बताकर बचाई जान
सास समेत तीन के खिलाफ मुकदमा
- एएसपी ग्रामीण इटौंजा डॉ. सतीश कुमार ने बताया कि रामदीन ने दहेज के लिए रेनू की सास, देवर व ननद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
- उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला घरेलू विवाद के बाद पति के द्वारा पत्नी की हत्या के बाद आत्महत्या का लग रहा है, हालांकि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की सही वजह साफ हो पाएगी।
- पुलिस विवाहिता के घरवालों के (husband wife found dead) आरोपों के आधार के साथ ही घटना के संभावित कारणों के बिन्दुओं पर भी जांच कर रही है।