अगले दो दिनों के बाद राजधानी लखनऊ के दो प्रमुख इलाके गोमती नगर और इंदिरा नगर में पानी के लिए मारा-मारी हो सकती है। दरअसल इन दोनों ही इलाकों में पानी की सप्लाई कठौता झील से की जा रही है, जिसका पानी सूखने की कगार पर है। झील में सिर्फ अगले दो दिन के लिए पानी बचा हुआ है।
- सिंचाई विभाग के अधिकारियों का कहना है 30 अप्रैल से पहले कठौता झील में पानी पहुंचा दिया जाएगा, जो कि शारदा नहर से आता है।
- एक तो अधिकारियों का ध्यान इस ओर तब गया है, जब पानी बिलकुल सूखने वाला है। ऊपर से अब वे जल्दी पानी पहुंचाने की बजाय ढिलाई कर रहे हैं।
- अगर सिंचाई विभाग की किसी भी गलती की वजह से 30 अप्रैल तक कठौता झील में पानी नहीं पहुँचा, तो इन इलाकों में रहने वाले लाखों लोगों के लिए भारी जल संकट उत्पन्न हो सकता है।