आखिरकार एक लम्बे इंतजार के बाद उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के वासियों को मेट्रो की सौगात मिल चुकी है, जिसके तहत मंगलवार 5 सितम्बर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह के साथ मिलकर लखनऊ मेट्रो का उद्घाटन(Lucknow metro inauguration) किया। उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी, गृह मंत्री राजनाथ सिंह और राज्यपाल राम नाईक समेत योगी सरकार की कैबिनेट के सभी मंत्री भी मौजूद थे।
देखें तस्वीरे(Lucknow metro inauguration):
[ultimate_gallery id=”105320″]
निमंत्रण के बाद भी नहीं पहुंचे अखिलेश यादव(Lucknow metro inauguration):
- मंगलवार को राजधानी लखनऊ को मेट्रो की सौगात मिल चुकी है।
- ट्रांसपोर्ट नगर स्टेशन में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को भी निमंत्रण भेजा गया था।
- लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कार्यक्रम में नहीं पहुंचे।
- इसके साथ ही बीते सोमवार की शाम से पूर्व मुख्यमंत्री और,
- वर्तमान मुख्यमंत्री के बीच लखनऊ मेट्रो के श्रेय की होड़ को लेकर घमासान मचा हुआ था।
- जिसके बाद सपा कार्यकर्ताओं द्वारा उद्घाटन कार्यक्रम के आस-पास अखिलेश यादव के बैनर आदि लगाये गए थे।
- इतना ही नहीं योगी सरकार ने मेट्रो के निर्माण के समय की तस्वीरों में अखिलेश को भी जगह दी थी।
लखनऊ मेट्रो की खासियत(Lucknow metro inauguration):
- इसी बीच लखनऊ मेट्रो की कुछ खासियतों पर एक ख़ास नजर कुछ इस तरह है।
- लखनऊ मेट्रो सभी स्टेशनों पर खुद-ब-खुद रुकेगी।
- मेट्रो में सफ़र कर रहे यात्रियों पर कण्ट्रोल रूम से नजर रखी जाएगी।
- किसी भी आपातकाल में लखनऊ मेट्रो के ब्रेक को कण्ट्रोल रूम से भी लगाया जा सकेगा।
- लखनऊ मेट्रो को RO वाले पानी से धोया जायेगा।
- आपातकाल में यात्री ट्रेन ऑपरेटर से सीधे बात करे सकेंगे।
- गो स्मार्ट कार्ड का बैलेंस यात्री स्टेशनों पर कार्ड रीडर से देख सकेंगे।
- लखनऊ मेट्रो के पहियों से बिजली पैदा की जाएगी।
- मेट्रो रूट की लाइन की कण्ट्रोल रूम से लाइव निगरानी की जा सकेगी।
- ऑटोमेटिक फेयर कलेक्शन गेट 5 सेकंड के लिए खुलेंगे।
- 90 सेमी० या 3 फीट के बच्चे के लिए खुद गेट खुल जायेंगे।
- इमरजेंसी के समय क्रू केबिन का दरवाजा सीधे ट्रैक पर खुल सकेगा।
- कोच में LED रोशनी बाहर के हिसाब से कम ज्यादा होती रहेगी।