ट्रान्सपोर्ट नगर मेट्रो डिपो (lucknow metro) में शुक्रवार को मेट्रो ट्रेन का चौथा सेट लखनऊ मेट्रो को प्राप्त हुआ। एलास्ट्राम ट्रान्सपोर्ट द्वारा श्री सिटी (आन्ध प्रदेश) में निर्मित इन ट्रेन को आगे और पीछे पायलट वेहिकल्स के साथ स्पेशल ट्रेलर्स के माध्यम से सड़क मार्ग द्वारा लाया गया।
मेट्रो ट्रेन 64 पहियों वाले स्पेशल ट्रेलर से आई लखनऊ
- एलएमआरसी के वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी अमित कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि ट्रेन का यह सेट 22 मई 2017 को श्री सिटी से लखनऊ के लिये रवाना किया गया था।
- मेट्रो ट्रेन के दो कोच आज ट्रान्सपोर्ट नगर मेट्रो डिपो पहुंच गये हैं जबकि शेष दो कोच कल तक पहुंचेंगे।
- प्रत्येक मेट्रो कोच (कार) को एक 64 पहियों वाले स्पेशल ट्रेलर में लादा जाता है।
- स्पेशल स्पे्रडर का प्रयोग करते हुये 40 टन की कार को उतारने के लिये 180 टन की क्रेन का उपयोग किया जात है।
- इस ट्रेन से सम्बन्धित सभी आवश्यक परीक्षण प्रारम्भ में ही मैन्यूफैक्चरिंग प्लाण्ट में किये जा चुके हैं।
- केवल ट्रेन के गतिशीलता सम्बन्धी परीक्षणों को अब डिपो में किये जाने की आवश्यकता है।
जनता के लिये शुभारम्भ जल्द होगा शुभारम्भ
- ट्रान्सपोर्ट नगर से चारबाग तक के प्रायरिटी कोरीडोर के लिये मेट्रो (lucknow metro) के इस सेट का उपयोग मल्टीपल ट्रेन्स रनिंग इन सेक्शन्स के सिगनलिंग सिस्टम के परीक्षण के लिये किया जायेगा।
- अब एलएमआरसी के पास राजधानी में सार्वजनिक परिवहन हेतु मेट्रो ट्रेन की सेवायें प्रारम्भ करनें के लिये सभी सेट मौजूद है।
- लखनऊ मेट्रो बहुत जल्द ही अब मेट्रो ट्रेन की सेवाओं को जनता के लिये शुभारम्भ करेगी।
लखनऊ मेट्रो का स्पेशल स्पैन पर हुआ लोड टेस्ट
- लखनऊ मेट्रो (Lucknow metro) का स्पेशल स्पैन पर लोड ट्रायल शुक्रवार को किया गया।
- एलएमआरसी के प्रबंध निदेशक कुमार केशव के अनुसार मवैया से दुर्गापुरी स्टेशन के बीच बने 255 मीटर लंबे स्पेशल स्पैन पर इसका लोड ट्रायल हुआ।
ये भी पढ़ें- मेट्रो स्टेशन पर पान-मसाला खाने वालों पर लगेगा 200 रुपये का जुर्माना!
- उन्होंने बताया कि यह स्पेशल स्पैन पर लोड ट्रायल दो दिन तक (2 से 4 जुलाई) के बीच चलेगा।
- इस (Lucknow metro) ट्रॉयल के लिए दो मेट्रो को लोड करके तैयार किया गया है।
- इस ट्रॉयल के दौरान ट्रांसपोर्ट नगर से मेट्रो को चार सौ टन से अधिक वजन लादकर स्पेशल स्पैन पर खड़ा कर दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें- देखिए लखनऊ मेट्रो स्टेशन की पहली तस्वीर, हाईटेक फीचर्स से है लैस!
- यह दोनों मेट्रो स्पेशल स्पैन पर कुछ देर के लिए खड़ी की जाएगी और स्पेशल स्पैन की क्षमता व गुणवत्ता का आंकलन किया जाएगा।
- उन्होंने बताया कि कमर्शियल रन के पहले सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली जायेंगी।
- इसके बाद लखनऊ मेट्रो को हरी झंडी दिखायी जायेगी।
ये भी पढ़ें- चौथी मेट्रो ट्रेन चेन्नई से हुई रवाना, 10 दिन में पहुंचेगी लखनऊ!
ये भी पढ़ें- मेट्रो में नौकरी दिलाने के नाम पर 22 लाख की ठगी!