Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

नगम निगम का सर्वर हैक, कई सवाल छोड़ गया पीछे!

lucknow municipal corporation

निजाम बदलने के बाद अब सियासत ने तेजी से करवट ली है. इसका असर भी उत्तर प्रदेश में दिखाई देने लगा है. कहीं निविदा निकालकर भर्तियाँ शुरू की जा रही हैं तो टेंडर दिए जा रहे हैं लेकिन अचानक एक ऐसी घटना जिसने कई सवाल पैदा कर दिए, वो है नगर निगम का सर्वर हैक होना. अचानक नगर निगम का सर्वर हैक होना और डाटा गायब होना कई सवाल उठा रहा है.

नगम निगम का सर्वर हैक, डाटा हुआ गायब:

नगर निगम का सर्वर हैक होने के बाद तमाम डाटा गायब हो चूका है. संविदा सफाई कर्मचारियों की भर्ती के अलावा बायोमेट्रिक अटेंडेंस तक ठप है. एक्सपर्ट की टीम लगातार सर्वर को कण्ट्रोल में लेने की कोशिश में जुटी हुई है और उनका कहना है कि वायरस अटैक के कारण निगम का सर्वर बैठ गया है और शनिवार तक डाटा रिकवर होने की उम्मीद है लेकिन अभी तक ऐसा नही हो पाया है.

वहीँ ऐसी ख़बरें भी आ रही हैं कि डाटा गायब होने के पीछे कुछ और ही कारण है. जन्म-मृत्यु और हाउस टैक्स का ऑनलाइन काम चल रहा है लेकिन संविदा सफाई कर्मचारियों के आवेदन के लिए आये फीड का पूरा डाटा हैक कर लिया गया है. ऐसा अंदेशा है कि डाटा को नष्ट करने के ध्येय से ये हैकिंग की गई है. अगर डाटा रिकवर नहीं हो सका तो करीब 3 लाख आवेदनों की एंट्री फिर से करना नगम निगम के लिए चुनौती बन सकती है.

डाटा गायब होने के पीछे क्या कारण:

Related posts

बाबा साहब के परिनिर्वाण दिवस पर भाजपा ने विवादित ढांचा गिराया- मायावती

Divyang Dixit
8 years ago

अवैध खनन में ठेकेदार और ग्रामीणों के बीच गोलीबारी

Short News
6 years ago

सीएम योगी का दो दिवसीय गोरखपुर दौरे का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम!

Kamal Tiwari
8 years ago
Exit mobile version