राजधानी के हजरतगंज थाना क्षेत्र स्थित जनपथ सचिवालय में (fake cbi officers) फ़र्ज़ी सीबीआई अफसर बनकर घुसे जालसाजों को पुलिस ने गिरफ्तार करने का दावा किया है। पकड़े गए दोनों फर्जी अफसरों को हजरतगंज कोतवाली लाया गया है यहां दोनों से पूछताछ की जा रही है।
वृन्दावन ग्रीन सिटी में लड़कियों से छेड़छाड़, मचा हड़कंप!
ऐसे पकड़ में आया सीबीआई का फर्जी स्पेशल डॉयरेक्टर
- एएसपी पूर्वी सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि सहारनपुर जिले का रहने वाला हरिओम कुमार खुद को जेई के पद पर तैनात है बता रहा है।
- वह मुजफ्फरनगर के रहने वाले एक डॉक्टर के विभागीय काम को करवाने के लिए गुरुवार को जनपथ स्थित सचिवालय आया हुआ था।
CCTV: दबंगों ने रेस्टोरेंट में घुसकर मालिक के सिर पर गमला फोड़ा
- आरोप है कि हरिओम ने अपनी पहचान छिपाकर अपना परिचय स्पेशल डायरेक्टर सीबीआई के रूप में दिया।
- लेकिन सचिवालय में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने संदेह के आधार पर उससे क्रॉस सवाल करने से शुरू कर दिए।
ओवरटेक के चक्कर में पलटी बस, पांच की मौत 19 घायल
- इसके बाद वह सुरक्षाकर्मियों के सवालों का जवाब नहीं दे पाया।
- खुद को सवालों में फंसता देख सुरक्षाकर्मियों ने इसकी सूचना हजरतगंज पुलिस को दी।
- सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को हिरासत में लेकर कोतवाली ले आई।
- यहां पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
- फिलहाल पुलिस अभी हरिओम की असली आईडी देखने की कोशिश कर रही है।
- पुलिस को शक है कि आरोपी (fake cbi officers) अपना नाम गलत भी बता सकता है।
वीडियो: जनता दरबार में महिलाओं को मारे गए थप्पड़, लाठीचार्ज!
https://youtu.be/2F4h2tc25rU