शहर में खुली अर्बन पीएचसी पर प्रसव सुविधा शुरू हो गई है। सदर स्थित अर्बन पीएचसी पर सोमवार को दो महिलाओं के प्रसव हुए। यहां जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। शहर की मलिन बस्तियों में 52 अर्बन पीएचसी संचालित हैं। इनमें से 15 केंद्रों पर प्रसव सेवा शुरू करने का प्लान बनाया गया था। सबसे पहले सदर स्वास्थ्य केंद्र पर सुविधा प्रदान करने का फैसला किया। (Urban PHC)
सीएमओ की छापेमारी में बंद मिली पीएचसी, चार डॉक्टर मिले गायब
- गत सप्ताह सबसे पहले अर्चना यादव (26) को भर्ती किया गया।
- यहां डॉ. कीर्ति सक्सेना की देखरेख में अर्चना का प्रसव हुआ।
- दो दिन बाद सालिया (25) को भर्ती किया गया।
- सालिया ने बच्ची को जन्म दिया। (Urban PHC)
- सीएमओ डॉ. राजेंद्र चौधरी के मुताबिक दोनों जच्चा-बच्चा स्वस्थ हैं।
- मरीजों की देखभाल एएनएम गीता, वंदना, संध्या आदि ने किया।
- अर्बन पीएचसी पर गर्भवती का एएनसी चेकअप, पैथोलॉजी जांचें, टीकाकरण पहले से होता था।
- वहीं अब गर्भवती महिलाओं के संपूर्ण इलाज की सुविधा स्वास्थ्य केंद्रों पर ही होगी।
SR ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन के उप निदेशक पर बम से हमला
राज्य की 100 ई-पीएचसी बनेंगी हाईटेक
- अर्बन पीएचसी भी अब हाईटेक होंगी।
- यहां मैनुअल कार्य के बजाय कंप्यूटरीकृत सिस्टम बनाया जाएगा।
- शहर की 12 व राज्य की 100 पीएचसी पर चार-चार कंप्यूटर लगेंगे।
- इन पर नेट कनेक्टीविटी उपलब्ध कराई जाएगी।
- दवाओं का रिकॉर्ड भी ऑनलाइन होगा।
तलवार दंपति डासना जेल से रिहा, जेल में कमाए 84 हजार रूपये किये दान
यहां होंगे प्रसव
- अर्बन पीएचसी बुद्धेश्वर, छितवापुर एचपी, छितवापुर यूएफडब्लूसी, जियामऊ, लालबाग, महानगर, राजाबाजार, सआदतगंज, सेवा सदन, मवैया, नाका, नीलमथा, राजेंद्र नगर, सदर समेत एक और पीएचसी का चयन प्रसव सुविधा के लिए किया गया है। (Urban PHC)
सण्डीला के मंडी सचिव पर यौन शोषण व दलित उत्पीड़न की रिपोर्ट
मुफ्त में पाएं ये सुविधाएं
- चिकित्सकीय परामर्श
- प्राथमिक चिकित्सा उपचार
- सामान्य स्वास्थ्य एवं ब्लड जांच
- प्रसव उपरांत देखभाल
- बुधवार-शनिवार टीकाकरण
- परिवार कल्याण सेवाएं
- प्रसव पूर्व थ्री-एएनसी चेकअप
- मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाएं
- गर्भ निरोधक सामग्री का वितरण
- कॉपर-टी की सुविधा
- 40 केंद्रों पर डे-केयर की सुविधा
- दो वक्त की ओपीडी सेवा (Urban PHC)