महंत परमहंस दास का आरोप की BJP का विरोध करने के लिए 2 करोड़ का ऑफर
रामनगरी अयोध्या के तपस्वी छावनी के महंत परमहंस दास का नया ड्रामा सामने आया है।
वही महंत परमहंस दास ने पत्र जारी कर बताया आम आदमी पार्टी, सपा और कांग्रेस के नेताओं ने उन्हें ट्रस्ट व बीजेपी का विरोध करने के लिए दो करोड़ का ऑफर दिया गया।
राम मंदिर ट्रस्ट पर जमीन प्रकरण पर भाजपा का विरोध करने के लिए ऑफर दे रहे थे।
उन्होने शंकराचार्य जगतगुरु स्वरूपानंद सरस्वती पर भी आरोप लगाया है।
उनका कहना है कि 50 करोड़ रुपए देकर आम आदमी पार्टी, सपा और कांग्रेस ने खरीद लिया है।
स्वरूपानंद सरस्वती के अनुयायी इस कार्य में लग गए हैं. वही परमहंस दास ने एक पत्र जारी कर उन्होंने बताया कि राम मंदिर ट्रस्ट की जमीन खरीद में घोटाला नहीं बल्कि आरोप राजनीतिक षड्यंत्र का एक हिस्सा हैं.
उन्होंने कहा कि गुरुवार की सुबह सात बजे दो व्यक्ति मेरे आश्रम में पहुंचे और मुझे ट्रस्ट और बीजेपी का विरोध करने के लिए 100 करोड़ का ऑफर दिया.
महंत परमहंस दास ने बताया कि शकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती को आम आदमी पार्टी, समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने खरीद लिया है.
अब उनके अनुयायी ट्रस्ट और बीजेपी के विरोध में भी जुट गए हैं.परमहंस दास ने कहा कि ‘जब मैं नहीं माना तो मुझसे कहा गया कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस की जीत पर प्रदेश का मुख्यमंत्री आपको ही बनाया जाएगा।
जब मैंने कहा कि मैं एक संत हूं और राष्ट्रहित सर्वोपरि है तो वे चले गए. दोनों आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के द्वारा भेजे गए थे.
Report – Vinod