Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

मथुरा-प्रेमी ने उतारा प्रेमिका को मौत के घाट |

mathura-boyfriend-put-his-girlfriend-to-death-up-news

mathura-boyfriend-put-his-girlfriend-to-death-up-news

मथुरा-प्रेमी ने उतारा प्रेमिका को मौत के घाट |

मथुरा-

फरह थाना क्षेत्र के अंतर्गत जमालपुर गांव के जंगलों में गोली लगे हुए रक्त रंजित महिला के मिले हुए शव का पुलिस ने खुलासा करते हुए हत्या के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है जिसके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त एक पिस्टल और कारतूस और मोबाइल भी पुलिस द्वारा बरामद किये गये हैं| पुलिस के अनुसार हाथरस के रहने वाले रंजीत मिस्त्री ने अपनी प्रेमिका नीरज को फरह के गांव जमालपुर बुलाया जहां नीरज की बहन मीना रहती है यहां किसी बात को लेकर चली आ रही अनबन का बदला लेने के लिए रंजीत ने खेतों में ले जाकर के नीरज के सिर में गोली मारकर उस को मौत के घाट उतार दिया और आरोपी घटना को अंजाम देकर घटनास्थल से फरार हो गया| घटना की जानकारी तब हुई जब स्थानीय लोगों ने खेत में गोली लगा हुआ रक्त रंजित महिला का शव देखा जिसके बाद इलाका पुलिस को घटना की जानकारी दी गई थी| जानकारी देते हुए एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर ने बताया कि थाना फरह क्षेत्र के गांव जमालपुर के खेतों में 9 सितम्बर को एक महिला का गोली लगा हुआ शव मिला था| महिला थाना सुरीर क्षेत्र की रहने वाली थी जो अपनी बहन के घर गांव जमालपुर आई हुई थी| तभी उसके प्रेमी रंजीत ने उसे खेतों पर मिलने बुलाया और गोली मारकर हत्या कर दी| पुलिस के अनुसार आरोपी प्रेमी ने बताया कि मृतक महिला के साथ उसके काफी पुराने सम्बंध थे महिला उससे पैसे और आभूषणों की मांग करती थी जिससे उस पर बहुत कर्जा हो गया था| उस दिन भी महिला द्वारा अपने प्रेमी से पैसे और आभूषणों की मांग की गई इसी को लेकर आरोपी ने महिला के सिर में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी| पुलिस ने आरोपी प्रेमी के कब्जे हत्या में प्रयुक्त अवैध हथियार, मोटरसाइकिल और महिला का मोबाइल भी बरामद कर लिया है|

Report – Jay

Related posts

कानपुर- धौकल गांव जाते समय एबुलेंस खाई में गिरी

kumar Rahul
7 years ago

दबंग बिल्डर जय प्रकाश की दबंगई, जमीन कब्ज़े को लेकर फायरिंग, विकलांग अवधेश पर की कई राउंड फायरिंग, सहयोगी वकीलों के साथ फायरिंग, विकलांग युवक बाल-बाल बचा, पुलिस ने केस लिख अस्पताल भेजा, थाना बीकेटी इलाके का मामला।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

कैबिनेट मीटिंग: शराब उत्पादन के लिए एल्कोहल पर टैक्स हुआ कम

Kamal Tiwari
7 years ago
Exit mobile version