मथुरा में हुए डबल मर्डर और चार करोड़ रुपए लूट के मामले में आरोपियों को पकड़ने के लिए राजस्थान पुलिस भी मदद करेगी।
- गुरुवार को राजस्थान के भरतपुर के आईपीएस अफसर सुरेंद्र सिंह कविया अपने अन्य साथियों के साथ मथुरा पहुंचे।
- यहां पहुंचकर उन्होंने सबसे पहले घटनास्थल का निरीक्षण किया।
- बता दें, मथुरा जिला राजस्थान बॉर्डर से सटा हुआ है।
- ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि बॉर्डर की दूसरी तरफ के बदमाश भी इस घटना को अंजाम दे सकते हैं।
#मथुरा : @mathurapolice के सहयोग के लिए राजस्थान पुलिस पहुँची नन्द नगरी, घटना स्थल पर पहुंचे भरतपुर के सुरेंद्र सिंह कविया! pic.twitter.com/DYaH9PtZIu
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) May 18, 2017
रणनीति बनाकर आरोपियों को पकड़ेंगे
- मथुरा पहुंचकर आईपीएस अधिकारी सुरेंद्र सिंह कविया ने मृतक के परिजनों से भी मुलाकात की।
- कविया ने परिजनों को आश्वासन दिया है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
- उन्होंने कहा कि आरोपियों का स्कैच बनाकर बॉर्डर से सटे इलाकों में आरोपियों की तलाश की जाएगी।
क्या है पूरा मामला
- सोमवार देर शाम होली गेट के अंदर बेहद संकरी कोयला गली में स्थित मयंक चेन्स के ज्वेलरी शो-रूम में घुसकर
- दो मोटरसाइकिलों पर सवार छह नकाबपोश बदमाशों ने जमकर 10 मिनट तक तांडव मचाया।
- मुंह में रुमाल बांधे और हेलमेट लगाये असलाह धारी बदमाशों ने करीब आठ किलो सोना लूट लिया।
- बदमाशों ने विरोध करने पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर शोरूम मालिक विकास अग्रवाल और कारोबारी मेघ अग्रवाल की हत्या भी कर दी।
- एसएसपी विनोद मिश्रा की मानें तो लूट की वारदात में चार बदमाश शामिल हैं।
- वहीं सनसनीखेज वारदात के बाद भाजपा विधायक पूरन प्रकाश ने सीओ, थाना प्रभारी और एसपी सिटी को बर्खास्त करने की मांग की है।
मृतक के परिजनों ने लगाया सांठ-गांठ का आरोप
- राजस्थान पुलिस जब मृतक के परिजनों से मिलने पहुंची तो पीडि़त परिवार फूट-फूटकर रोने लगा।
- मृतक के पिता का आरोप ‘सभी अपराध को पुलिस की मदद से अंजाम दिया जाता है।’
- मृतक के पिता ने एसएसपी समेत अन्य पुलिसकर्मियों को बर्खास्त करने की मांग भी की है।