मथुरा- कस्वा राया के सैनी मोहल्ला में एसडीएम महावन ने कैमिकल गोदाम पर छापामार कार्यवाही की।
इस कार्यवाही के दौरान गोदाम से संदिग्ध कैमिकल और दूध तैयार करने की सामिग्री मिली जिस पर कार्यवाही करते हुए दुकान को सील किया गया।एसडीएम महावन देवेंद्र पाल द्वारा बताया गया कि जिलाधिकारी कार्यालय से ओम कैमिकल के गोदाम की शिकायत प्राप्त हुई थी।शिकायत पर संज्ञान लेते हुए एसडीएम मौके पर पहुँचे।जहाँ उनके साथ खाद्य विभाग के डीओ डॉ गौरीशंकर मय टीम के पहुँचे।वहीं नगर पंचायत राया के ईओ अखिलेश दीक्षित और थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्रा पुलिस टीम के साथ मौजूद रहे।गोदाम में छानबीन के दौरान एसडीएम ने ऐसी सामिग्री बरामद की जो दूध बनाने के प्रयोग में लाई जाती थी।जिसे गोदाम की छत पर लकड़ियों के बीच छुपा कर रखा गया था।इस दौरान कैमिकल संचालक से विभिन्न उत्पादों एवं कैमिकल के विक्रय हेतु लाइसेंस माँगे गये।जिनके आधार पर जो सामान संदिग्ध मिला उसे एक दुकान में रखकर सील कर कार्यवाही की गई।कार्यवाही के दौरान ऐसिड केन कॉस्टिक और दूध बनाने की बोरी आदि बरामद किया गया।
Report – Jay