उत्तर प्रदेश के गोरखपुर रेलवे स्टेशन को उड़ाने को मिली धमकी के बाद यूपी के मऊ जंक्शन पर भी सतर्कता देखने को मिली. सतर्कता बरतते हुए आरपीएफ और जीआरपी की टीमो ने संयुन्त रूप से मऊ जंक्शन से गुजरने वाली सभी ट्रेनों की सघनता से जांच की. बता दें कि इस चेकिंग अभियान के दौरान रेलवे स्टेशन एवं रेल में असामाजिक तत्वों में खाफी खौफ देखने को मिला. इस दौरान की गई जांच के बाद पुलिस के खौफ से घबराए अराजक तत्व सर पर पैर रखकर भागते नज़र आये.
मऊ जंक्शन पर हुई सघन जांच के दौरान इन ट्रेनों की हुई चेकिंग
- यूपी के गोरखपुर रेलवे स्टेशन को मिली उड़ाने की धमकी के बाद सुरक्षा एजेंसिया काफी चौकस हो गई हैं .
- ऐसे में गणतंत्र दिवस के अवसर पर होने वाली गड़बड़ी गड़बड़ी की आशंका से गोरखपुर और उसके आस पास के सभी जंक्शनो पर ट्रेनो के साथ स्टेशन परिसर की सघनता से जाँच की गयी.
- इसी क्रम में मऊ जंक्शन पर भी सघन चेकिंग अभियान चलाया गया.
- जिसमे मऊ जंक्शन से गुजरने वाली सभी ट्रेनों की जांच की गई.
- ये जांच RPF और GRP की संयुन्त टीम द्वारा की गई.
- जंक के दौरान दादर एक्सप्रेस , डी एम यू , भटनी वाराणसी पैसेंजेर , बलिया शाहगंज पैसेंजर, शाहगंज से बलिया पैसेंजेर की से जाँच की गयी.