गुरुवार 15 दिसम्बर को संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान दोनों सदनों की कार्यवाही को दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। जिसके बाद बहुजन समाज पार्टी की राज्यसभा सदस्य और सुप्रीमो मायावती ने सदन के बाहर मीडिया से बातचीत की।
भाजपा पर बाइक खरीद मामले को लेकर हमला:
- बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने गुरुवार को संसद के बाहर मीडिया से बातचीत की।
- जिसमें मायावती ने भाजपा को बाइक खरीद मामले में घेरते हुए हमला बोला।
- बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि, भाजपा में प्रचार के लिए बाइक का इस्तेमाल करने के लिए उन्हें खरीदा गया है।
- उन्होंने आगे कहा कि, भाजपा को बताना चाहिए कि, बाइक खरीदने का पैसा कहाँ से आया है।
किसानों के कर्जे माफ़ करे सरकार:
- बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने गुरुवार को दिल्ली में मीडिया से बातचीत के दौरान बाइक खरीद पर केंद्र सरकार को घेरा।
- मायावती ने आगे कहा कि, केंद्र सरकार को किसानों के मुद्दे और फसल बीमा पर चर्चा करनी चाहिए।
- साथ ही मायावती ने कहा कि, केंद्र सरकार को किसानों के कर्जे माफ़ करने का फैसला लेना चाहिए।
- बसपा सुप्रीमो मायावती ने इस दौरान केंद्र सरकार पर नोटबंदी को भी लेकर हमला बोला।
- साथ ही मायावती ने आगे ये भी कहा कि,
- “नोटबंदी से जो पैसा जमा हुआ है, सरकार को उसे गरीबों के खाते में डालना चाहिए”।