मेरठ: अलविदा जुमा और ईद पर सुरक्षा व्यवथा को लेकर एसएसपी डीएम भले ही पुलिसकर्मियों को तमाम हिदायतें दे रहे हों. लेकिन, पुलिसकर्मी जरा भी इस मामले में गंभीर नज़र नहीं आ रहे हैं.ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि मीटिंग के दौरान दिखी उनकी हरकतों से ये खुद ब खुद ही ज़ाहिर हो गया. हम बात कर रहे हैं मेरठ की. जहाँ पर गुरुवार को अलविदा जुमे की नमाज और ईद को लेकर मीटिंग का आयोजन किया गया था. बातें सुनने के बजाये पुलिसकर्मी अपने मोबाइल पर गेम खेलतेनज़र आये.
माहौल बिगाड़ने वाले जायेंगे जेल
- अलविदा जुमे की नमाज और ईद को लेकर गुरुवार को शाही ईदगाह में मीटिंग का आयोजन हुआ.
- पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने ये मीटिंग मामले कि गंभीरता को समझते हुआ कि थी.
- इस दौरान आसपास सफाई और कानून व्यवस्था को लेकर चर्चा हो रही थी.
- उसी दौरान कुछ पुलिसकर्मियों को मोबाइल पर लगे हुए देखा गया.
- पास जाने पर पता चला कि मोबाइल में लगे पोलिसकर्मी को जरिरी कम नहीं कर रहे थे.
- इससे इतर वो लोग मीटिंग से बोर होकर मोबाइल में गेम खेलने में बीसी थे.
- जबकि मीटिंग का ख़ास उद्देश्य ईद और अलविदा व जुमे की नमाज पर व्यवस्था बनाये रखना था.
- एसएसपी ने इस मौके पर शाही ईदगाह और आसपास के इलाके का निरीक्षण किया.
- साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों ने सफाई को लेकर नगर निगम के अफसरों को निर्देश भी दिए .
- साथ ही ये भी हिदायत दे डाली कि कही से भी कोई शिकायत नहीं मिलनी चाहिए.
- एसएसपी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि त्योहार पर कोई अफवाह आदि न फैले.
- इस बात का सभी पुलिसकर्मी विशेष रूप से ध्यान रखे .
- अगर कोई इस तरह की हरकत करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाइ करें.
- माहौल बिगाड़ने का प्रयास करने वालों को जेल भेजे.
- जानकारी के मुताबिक मीटिंग में डीएम, एसएसपी, एसपी सिटी, एडीएम सिटी, सीओ और थानाध्यक्ष मौजूद रहे.