उत्तर प्रदेश में मानवता रोज शर्मशार हो रही है मगर कोई भी इन घटनाओं का संज्ञान लेने वाला नहीं है। मानवता को शर्मशार करने वाला एक और वाकया आज सामने आया है।
- यह घटना यूपी के मेरठ जिले की जहाँ पर एक बीमार व्यक्ति को अस्पताल पहुँचाने के एम्बुलेंस तक नसीब नहीं हुई।
- हद तो तब हो गयी जब बीमार मरीज ने अस्पताल में दम तोड़ दिया और उसके परिजनों को शव को घर ले जाने के लिये एंबुलेंस तक नहीं मिली।
- इसके बाद मृतक के दामाद ने अपने ससुर के शव को बाइक पर लादकर घर ले गया।
क्या कहा मृतक के दामाद ने
- असलम के सुसर चांद मोहम्मद समर गार्डन की गोल्डन कॉलोनी में उनके पास ही रहते थे।
- सांस और हार्ट का मरीज थे चांद मोहम्मद।
- शुक्रवार को अचानक उनकी तबियत अधिक खराब हो गई।
- सुबह करीब 7 बजे 108 एंबुलेंस को अस्पताल ले जाने के लिए परिजनों ने फोन किया।
- कॉल करने के बाद भी एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंची।
- जिसके बाद असलम ने अपने पड़ोस में रहने वाले अजीज राजा से बात की।
- फिर असलम अपने ससुर को अजीज राजा की बाइक पर बैठाकर मेट्रो अस्पताल ले गया।
- यहां इलाज के दौरान चांद मोहम्मद की मौत हो गई।